होम /न्यूज /खेल /VIDEO: स्टोक्स नौमान की गेंद पर जड़ना चाहते थे छक्का, लेकिन बैट ने दे दिया धोखा, फिर हुई जगहंसाई

VIDEO: स्टोक्स नौमान की गेंद पर जड़ना चाहते थे छक्का, लेकिन बैट ने दे दिया धोखा, फिर हुई जगहंसाई

कराची टेस्ट में कैप्टन स्टोक्स का छुटा बल्ला. (AP)

कराची टेस्ट में कैप्टन स्टोक्स का छुटा बल्ला. (AP)

Pakistan vs England: कराची टेस्ट में विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स लगातार पाक गेंदबाजों की कु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कराची टेस्ट में कैप्टन स्टोक्स का छुटा बल्ला
नौमान के खिलाफ लगाना चाहते थे जोरदार छक्का
कराची टेस्ट में इंग्लैंड को मिली 8 विकेट से जीत

नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला भी इंग्लिश टीम ने आठ विकेट से अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान दौरे पर आई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का मेजबान टीम के खिलाफ दबदबा दिखा और 3-0 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही. इंग्लिश बल्लेबाजों ने पूरी सीरीज के दौरान आक्रामक शैली अपनाए रखा. इस दौरान मैदान में कुछ ऐसे हादसे भी हुए जिसे देख एक पल के लिए वहां उपस्थित सभी लोग चकित रह गए.

कराची टेस्ट में कैप्टन स्टोक्स का छुटा बल्ला:

कराची टेस्ट में विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स लगातार पाक गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे. पाक टीम के लिए 15वां ओवर नौमान अली लेकर आए. स्टोक्स ने अली के खिलाफ भी तेज प्रहार का प्रयास किया. लेकिन वह यहां उनके खिलाफ चूक गए. इस बीच उनका बल्ला उनके हाथ से फिसलते हुए दूर जाकर गिरा. सुखद भरी खबर यह रही कि उनका बल्ला किसी खिलाड़ी या शख्स के उपर नहीं गिरा.

जो रूट के बजाय नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टोक्स:

कराची टेस्ट की दूसरी पारी में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर चार पर जो रूट के बजाय बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए उतरे. इस बीच उन्होंने टीम के लिए 43 गेंदों का सामना करते हुए 81.39 की स्ट्राइक रेट से 35 रनों की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से तीन बेहतरीन चौके निकले.

हैरी ब्रूक बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’:

कराची टेस्ट में इंग्लिश टीम की जीत में हैरी ब्रूक का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 150 गेंदों में 111 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. ब्रूक को इस उम्दा पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है.

Tags: Ben stokes, England, Pakistan, Pakistan vs England

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें