Pakistan vs England: रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के लिए एकसाथ 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. (pakistan cricket twitter)
नई दिल्ली. तमाम आशंकाओं के बीच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी टेस्ट तय शेड्यूल के मुताबिक 1 दिसंबर यानी आज से शुरू हो गया. मैच से पहले इंग्लैंड के 14 खिलाड़ी वायरल इंफेक्शन की वजह से बीमार हो गए थे. ऐसे में इस टेस्ट के एक दिन टलने की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड ने दो दिन पहले ही इस टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया था. खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने से बस टीम में एक बदलाव हुआ. बेन फोक्स के स्थान पर विल जैक्स की टीम में एंट्री हुई. बाकी टीम वही है. पाकिस्तान ने तो इस टेस्ट के लिए आधी टीम ही नई उतार दी. पाकिस्तान की तरफ से 4 खिलाड़ियों ने टेस्ट टेब्यू किया है. इसमें सौद शकील, हारिस रउफ, मोहम्मद अली और जाहिद महमूद शामिल हैं.
हारिस रउफ लंबे वक्त से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं. उन्हें 15 वनडे और 57 टी20 खेलने के बाद टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. हारिस को खुद कप्तान बाबर आजम ने टेस्ट कैप सौंपी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह फक्र की बात है कि मैं आपको यह कैप सौंप रहा हूं. यह लम्हा आपके और परिवार के लिए खास रहेगा. मोहम्मद रिजवान ने 34 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले जाहिद महमूद को टेस्ट कैप सौंपी. जाहिद पाकिस्तान के लिए 4 वनडे और 1 टी20 खेल चुके हैं. वो लेग स्पिनर हैं.
34 साल के जाहिद का टेस्ट डेब्यू
जाहिद को टेस्ट कैप सौंपते हुए रिजवान ने कहा, ‘मेरी तरफ से, पूरी टीम और कौम की तरफ से आपको टेस्ट डेब्यू की मुबारकबाद. यह कैप पूरी कौम की तरफ से है. आप जिस कैप की जो डिमांड है, उसे पूरी करने की कोशिश करना. मुझे उम्मीद है कि आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’ जाहिद ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 4 वनडे में 4 विकेट लिए हैं. अब उनका टेस्ट डेब्यू हुआ है.
A proud moment for our four debutants #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/X49DKu7sy4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 1, 2022
5 वनडे खेलने के बाद शकील का टेस्ट डेब्यू
वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सौद शकील ने भी पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया. वो इससे पहले, पाकिस्तान के लिए 5 वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने पिछले साल ही वनडे डेब्यू किया था. सौद बल्लेबाजी के साथ-साथ बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी हैं. उन्होंने पाकिस्तान की कायदे आजम ट्रॉफी के इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 12 पारियों में 68 से अधिक के औसत से 754 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद अली का भी डेब्यू हुआ है. उन्होंने भी इस साल कायदे आजम ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 6 मैच में 24 विकेट लिए. वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें स्थान पर थे.
क्या शिखर धवन का खेल खत्म हो गया है? एक कमजोरी के कारण टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता
ENG vs PAK रावलपिंडी टेस्ट को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब से खेला जाएगा पहला मुकाबला
टेस्ट डेब्यू होना, सपने के पूरे होने जैसा: रउफ
डेब्यू कैप मिलने पर हारिस ने कहा, ‘मेरे लिए बड़ा दिन है. टेस्ट कैप मिलना सपना होता है. काफी वक्त से मैं भी इस दिन का इंतजार कर रहा था. मुझे रात में ही यह लग रहा था कि मेरा डेब्यू होगा.’ सौद शकील ने अपने डेब्यू को लेकर कहा, एक दिन पहले रात में सकलैन मुश्ताक का मैसेज आया था कि आप मेरे रूम में आएं. मैं उनके कमरे में गया तो मुझे अंदाजा हो गया था कि शायद डेब्यू का मौका मिलेगा और ऐसा ही हुआ. मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Haris Rauf, Pakistan, Pakistan vs England
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी ने भारत में तोड़ा दम, नशे की लत छोड़ी, फिर 17 साल छोटी लड़की से कर ली शादी
जयपुर की रानी ने कराई थी नीना गुप्ता-विव रिचर्ड्स की मुलाकात, फिर यूं परवान चढ़ा दोनों का प्यार…
बॉलीवुड की ये 5 फिल्में साउथ रीमेक में भी रहीं सुपरहिट, कहानी ने बहा दी थी उल्टी गंगा, कमाई उड़ा देगी होश