PAK vs NZ 2nd Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 2 जनवरी से कराची में दूसरा टेस्ट शुरू होगा. (pcb twitter)
कराची. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम जब 2 मैच की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के लिये सोमवार से मैदान पर उतरेंगी, तो उनकी निगाहें इस मुकाबले में जीत से 2022 में लाल गेंद के क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ने पर लगी होंगी. न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को पहले टेस्ट में अंतिम घंटे में 138 रन का पीछा करने के लिये मजबूत कोशिश की थी. लेकिन खराब रोशनी के कारण आठवें ओवर में मैच रोक दिया गया. तब न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुल्तान में मौसम संबंधित चिंताओं के कारण दोनों टेस्ट कराची में कराने के लिये मजबूर होना पड़ा. शुक्रवार को ड्रॉ रहे इस मुकाबले से दोनों टीमों के चार मैचों में हार के सिलसिले पर विराम लगाया, जिसमें पाकिस्तान को इंग्लैंड से 0-3 से हार मिली थी. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराने से पहले न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी.
पाकिस्तान WTC Final के रेस से बाहर
पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड के लिये यह बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन है. क्योंकि वह पिछले साल लार्ड्स पर शुरूआती चरण के फाइनल में भारत को हराने के बाद इस बार आठवें स्थान पर चल रही है. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण रमीज राजा को बोर्ड चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया गया और पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने बोर्ड प्रबंधन समिति के प्रमुख के रूप में उनकी जगह ली.
बाबर 2022 में टेस्ट में टॉप स्कोरर रहे
कप्तान बाबर आजम 2022 में टेस्ट मैचों में 1184 रन (नौ टेस्ट में) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज अपने कप्तान की फॉर्म के करीब नहीं पहुंच सके. पर सऊद शकील ने पदार्पण के बाद से लगातार रन जुटाये हैं. उन्होंने चार टेस्ट में पांच अर्धशतक जड़े हैं और पिछले टेस्ट में नाबाद 55 रन बनाकर पाकिस्तान को हार से भी बचाया था.
क्या है DEXA Test जिसे कर दिया गया है अनिवार्य? पास किए बिना नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री
बाबर ने कहा कि आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी ऊंची रैंकिंग की टीमों के खिलाफ खेलने से टीम के खिलाड़ियों को काफी अनुभव मिला है. उन्होंने रविवार को कहा्, ‘हमने लाल गेंद के क्रिकेट में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है. रैंकिंग में हमसे ऊंची तीन टीमें पाकिस्तान में खेली जिससे हमें सीखने का काफी कुछ मिला.’
दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद कराची में ही तीन वनडे खेले जाएंगे, जो 9 से 13 जनवरी तक होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs New Zealand, Tim Southee, WTC Final
'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना के फैंस को बड़ा झटका, 'सामी सामी' गाने पर नहीं मटकाएंगी कमर, बड़ी है वजह?
साड़ी में दिल चुराती हैं शाहरुख-अजय की बेटियां, गजब है न्यासा-सुहाना का इंडियन लुक, लिस्ट में 'चांदनी' भी
महेश भट्ट ने फेंकी चप्पल, अपनी ही फिल्म के प्रीमियर से भगाई गईं 'पंगा क्वीन', कंगना रनौत से जुड़े हैं ये 10 बड़े विवाद