होम /न्यूज /खेल /PAK vs NZ : न्‍यूजीलैंड की बैटिंग टेल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड… शतकीय साझेदारी से पीछे छूटे कंगारू-अंग्रेज

PAK vs NZ : न्‍यूजीलैंड की बैटिंग टेल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड… शतकीय साझेदारी से पीछे छूटे कंगारू-अंग्रेज

इस साझेदारी के साथ ही न्‍यूजीलैंड ने टेस्‍ट क्रिकेट से जुड़ा एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. (AP)

इस साझेदारी के साथ ही न्‍यूजीलैंड ने टेस्‍ट क्रिकेट से जुड़ा एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. (AP)

Pakistan vs New Zealand : मैट हैनरी और एजाज पटेल ने साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी बनाई. यह छठा मौका ह ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: कराची टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड की टीम का पलड़ा इस वक्‍त भारी नजर आ रहा है. कीवियों ने मेजबान पाकिस्‍तान के सामने अपनी पहली पारी के दौरान 449 रन बना दिए. जवाब में खबर लिखे जाने तक बाबर आजम की टीम ने दो विकेट गंवा दिए हैं. उनका स्‍कोर इस वक्‍त 15 ओवरों के बाद 62 रन है. इस मुकाबले के दौरान मेहमान टीम के पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों ने पाकिस्‍तान को खासी परेशानी में डाल कर रखा. मैट हैरी और एजाज पटेल की जोड़ी ने ही बाबर एंड कंपनी के पसीने छुड़ा दिए.

10वें विकेट के लिए बना दी शतकीय साझेदारी

दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो न्‍यूजीलैंड की टीम ने अपने कल के स्‍कोर छह विकेट के नुकसान पर 309 रन से आगे खेलना शुरू किया. अगले 36 रन के भीतर मेहमान टीम ने तीन और विकेट गंवा दिए. न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर अब नौ विकेट के नुकसान पर 345 रन था. यहां से आगे भारतीय मूल के कीवी बल्‍लेबाज एजाज पटेल और मैट हैनरी ने बल्‍लेबाजी का मोर्चा संभाला. हैनरी ने आठ चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 68 रन ठोक दिए. उधर, एजाज के बल्‍ले से भी अहम 35 रन आए. दोनों ने साथ मिलकर 104 रन की साझेदारी बनाई. जिसके बाद एजाज का विकेट अबरार अहमद ने चटका दिया.

कंगारु और अंग्रेज छूटे पीछे

इस शानदार साझेदारी के दम पर न्‍यूजीलैंड की टीम ने एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. यह छठा मौका है जब कीवी बल्‍लेबाजों ने 10वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनाई है. अन्‍य कोई टीम छह बार ऐसा नहीं कर पाई है. इससे पहले पांच बार यह कारनामा ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज 10वें विकेट के लिए कर चुके हैं. टिम साउदी की टीम ने इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है.

Tags: Ajaz Patel, Cricket news, Matt Henry, PAK vs NZ, Pakistan vs New Zealand

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें