होम /न्यूज /खेल /PAK vs NZ: मेहमानों के सामने पाकिस्तान टीम का बुरा हाल, अब दर्शक बचाएंगे जान! पीसीबी ने दिया ऑफर

PAK vs NZ: मेहमानों के सामने पाकिस्तान टीम का बुरा हाल, अब दर्शक बचाएंगे जान! पीसीबी ने दिया ऑफर

PAK vs NZ के बीच 2 जनवरी से कराची में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. (PCB Twitter)

PAK vs NZ के बीच 2 जनवरी से कराची में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. (PCB Twitter)

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच भी कराची में ही 2 जनवरी से खे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 2 जनवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा
पीसीबी ने दर्शकों को ध्यान में रखते हुए लिया बड़ा फैसला

कराची. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बीते हफ्ते कराची में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. अब दोनों टीमों के बीच 2 जनवरी से कराची में ही सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. पाकिस्तान में लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई. इससे पहले, इंग्लैंड की टीम भी यहां टेस्ट सीरीज खेलकर गई है. इसके बावजूद स्टेडियम खाली नजर आ रहे हैं. इसे देखते हुए ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने शनिवार को यह ऐला किया कि सोमवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में दर्शक फ्री में मैच देख सकेंगे. यानी स्टेडियम में उनकी एंट्री फ्री रहेगी.

बता दें कि पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आखिरी दिन खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 138 रन का टारगेट मिला था और न्यूजीलैंड के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिकतम 15 ओवर ही थे. इस टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 7.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे. तभी अंपायर अलीम डार ने खराब रोशनी की वजह से मैच रोकने का फैसला लिया. मैच इतना रोमांचक होने के बावजूद स्टेडियम में स्टैंड्स खाली थे. इसी वजह से पीसीबी ने दूसरे टेस्ट में दर्शकों को फ्री एंट्री देने का फैसला लिया.

" isDesktop="true" id="5143669" >

कराची टेस्ट में दर्शकों की एंट्री होगी फ्री
पीसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश के लिये केवल अपनी मूल ‘सीएनआईसी’ (पहचान पत्र) लानी होगी और वे किसी भी स्टैंड प्रीमियम और प्रथम श्रेणी में बैठकर मैच देख सकेंगे.’ बोर्ड ने साथ भी यह भी कहा कि स्टेडियम और पार्किंग क्षेत्र के बीच शटल सेवा भी मुहैया कराई जाएंगी. दर्शकों को खाने-पीने का सामान, प्लास्टिक का ग्लास की बोतल लाने की इजाजत नहीं होगी. वो सिर्फ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान टीम का झंडा लगा सकेंगे.

डॉन अखबार के अनुसार, पीसीबी बच्चों और युवाओं को कराची में दूसरा टेस्ट दिखाने के लिए स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों से संपर्क कर रहा है.

ऋषभ पंत की चोट को लेकर रोहित शर्मा भी टेंशन में, छुट्टी पर गए कप्तान डॉक्टर से जान रहे हाल-चाल

KL Rahul का बल्ला भले खामोश, साथी ने विरोधी टीम के ठिकाने लगाए होश; 11 गेंद में 56 रन ठोक दिलाई जीत

पाकिस्तान का इस साल घर में टेस्ट में प्रदर्शन खराब
पाकिस्तान अपने घर में टेस्ट में खराब दौर से गुजर रहा है. इस साल बाबर आजम की पाकिस्तान टीम घर में 4 टेस्ट मैच हार चुकी है. पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच हुआ पहला टेस्ट भी ड्रॉ रहा था. क्योंकि कराची के विकेट से गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही थी. पाकिस्तान की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के खिलाफ घेरलू टेस्ट सीरीज अहम थी. हालांकि, मेजबान देश को इस टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने भी उसे टेस्ट में हराया था.

Tags: Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs New Zealand, Pcb, WTC Final

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें