Pakistan vs South Africa T20i world cup 2022 LIVE Cricket Score Update News in Hindi: पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन टीम ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों से शिकस्त देकर बड़ी जीत दर्ज कर ली है.
नई दिल्ली. बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम और टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) सुपर 12 के 36वें मुकाबले में गुरुवार यानी आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने सामने रहीं. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो की तरह था लेकिन टीम ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रोटियाज टीम को 33 रनों से शिकस्त दी है. इस मैच के हीरो शादाब खान रहे. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया.
अधिक पढ़ें ...पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बाबर आजम एंड कंपनी ने प्रोटियाज टीम को 33 रनों से मात दी है.
पाकिस्तान की टीम जीत की दहलीज पर है. साउथ अफ्रीका ने अपने नौवें बल्लेबाज बल्लेबाज को खो दिया है. जीत के दो गेंद करीब पाकिस्तान की टीम.
साउथ अफ्रीका की टीम ने अपना एक और विकेट खो दिया है. वेन पॉर्नेल को वसीम ने 3 रन बनाकर चलता किया है. प्रोटियाज टीम को दो ओवरों में 43 रनों की आवश्यकता है.
साउथ अफ्रीका की टीम बारिश बंद होने के बाद मुश्किल में नजर आ रही है. पाकिस्तान के स्पीडस्टार शाहीन अफरीदी ने एनरिक क्लासन को 15 रनों पर चलता किया है. प्रोटियाज टीम को अब जीत के लिए 18 गेंदो में 47 रनों की जरूरत है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. बारिश ने प्रोटियाज टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. डीएलएस नियम के अनुसार प्रोटियाज टीम को अब 30 गेंदो में 73 रनों की आवश्यकता है.
पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में बेहतरीन गेंदबाजी की. साउथ अफ्रीका ने अपने चार बल्लेबाजों को जल्दी खो दिया. इसका खामियाजा प्रोटियाज टीम को बारिश के कारण भुगतना पड़ सकता है. साउथ अफ्रीका की टीम डीएलएस नियम के अनुसार 15 रन पीछे चल रही है.
साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम ने अभी तक अपने चार बल्लेबाजों को खो दिया है. वहीं, अब बारिश ने टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है.
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने पहले बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया और अब गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया है. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में तेंबा बवूमा और एडन मार्करम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
पाकिस्तान की टीम ने मैच में शानदार वापसी की है. साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा आक्रामक साबित हो रहे थे लेकिन शादाब खान ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने 19 गेंदो में 36 रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम ने शुरू में ही अपने दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन तेंबा बवूमा ने पारी को संभाला है और टीम ने पॉवरप्ले में 48 रन पूरे कर लिए हैं.
साउथ अफ्रीका के सामने शाहीन अफरीदी काल बनकर सामने आए हैं. उन्होंने अपने दो ओवर में 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 ओवर के बाद 16/2.
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है. पाकिस्तान के स्पीडस्टार शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार वापसी की और विरोधी टीम को 186 रनों का टारगेट रख दिया है. आखिरी पांच ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 65 रन जड़ टीम को आगे ले गए.
पाकिस्तान की टीम के स्कोर को इफ्तिखार और शादाब ने तेजी से आगे बढ़ाया. लेकिन अंत में शादाब, इफ्तिखार और मोहम्मद वसीम के रूप में लगातार तीन झटके लगे हैं.
पाकिस्तान की टीम के लिए आज इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने रनों की बरसात कर दी है. शादाब खान ने 20 गेंदो में तूफानी अर्धशतक लगा दिया है. वहीं, इफ्तिखार अहमद ने भी 33 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया है. शादाब खान 22 गेंदो में 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
पाकिस्तान की टीम मुश्किल स्थितियों में नजर आई. मोहम्मद नवाज के रूप में पाकिस्तान ने अपना पांचवा विकेट खोया. लेकिन बल्लेबाजी करने आए शादाब खान ने तेज शुरुआत की है और केवल 15 गेंदो में 33 रन जड़ दिए हैं. पाकिस्तान अब 17 ओवर में 148/5.
मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (22) और निचले क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नवाज (18) पाकिस्तानी पारी को संवारने में लगे हुए हैं. टीम का स्कोर 12 ओवरों की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 82 रन है.
पाकिस्तान के बल्लेबाजी पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं. ग्रीन टीम ने 10 ओवरों की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए हैं. टीम के लिए इफ्तिखार अहमद (19) और मोहम्मद नवाज (8) क्रीज पर मौजूद हैं.
पाकिस्तान के 50 रन पूरे हो गए हैं. ग्रीन टीम ने इस आंकड़े को 7.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त किया है.
पाकिस्तान को चौथा झटका शान मसूद के रूप में लगा है. मसूद छह गेंद में दो रन बनाकर ऑनरिख नॉर्खिये का दूसरा शिकार बने हैं. पाक टीम का स्कोर 6.3 ओवरों की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 43 रन है.
साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर सकती थी. प्रोटियाज टीम के तीन मैचों में पांच अंक हैं और वह ग्रुप दो के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान की टीम तीन मैचों से दो अंक लेकर पांचवें नंबर पर है.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच अभी तक 21 बार भिड़ंत हुई है. इस दौरान पाकिस्तान ने 11 मैच जीते हैं जबकि प्रोटियाज टीम की झोली में 10 जीत हैं. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें तीन बार टकराई हैं और तीनों बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है. हाल के दिनों में पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका पर हावी रही है. बाबर एंड कंपनी ने पिछले साल यानी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर और घर के बाहर दोनों सीरीज अपने नाम की थी.
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ.
दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रुसो, एडन मारक्रम, हैनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पर्नेल, कगिसो रबाडा, ऑनरिख नॉर्खिये, लुंगिसानी एनगिडी और तबरेज शम्सी.