वेस्टइंडीज (West Indies) की महिला टीम को पाकिस्तान से 3 वनडे के मुकाबले खेलने हैं. (therealpcb Instagram)
कराची. वेस्टइंडीज (West Indies) की महिला टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए राहत वाली बात है. पिछले दिनों इंग्लैंड (ECB) और न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया गया था. न्यूजीलैंड की टीम तो पाकिस्तान पहुंच गई थी. उसने मैच खेलने के आधे घंटे पहले दौरा छोड़ने का फैसला किया था. वेस्टइंडीज टीम को दौरे पर (Pakistan W vs West Indies W) तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टीम को पहले तीन दिन क्वारंटाइन में रहना होगा.
वेस्टइंडीज की टीम 2004 के बाद पहली बार पाकिस्तान में वनडे सीरीज खेल रही है. हालांकि टीम 2019 में टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान आ चुकी है. वनडे सीरीज के मुकाबले 8 नवंबर, 11 नवंबर और 14 नवंबर को खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज की टीम 4 नवंबर से ट्रेनिंग की शुरुआत करेगी. दौरा अगर सफल रहता है तो अन्य विदेशी टीम भी पाकिस्तान आ सकती हैं. पिछले दिनों सीरीज के लिए लगे कैंप में पाकिस्तान की तीन महिला खिलाड़ी पॉजिटिव पाई गई थीं.
Our #MaroonWarriors arrived in Karachi earlier today to take on @TheRealPCB Women in 3 ODIs. November 8,11,14 at the National Stadium. pic.twitter.com/7xtM2uuiVV
— Windies Cricket (@windiescricket) November 1, 2021
10 दिन आइसोलशन में रहना होगा
पीसीबी ने हालांकि पॉजिटिव पाई गईं खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया था. उन्हें 10 दिन तक आइसोलेशन से रहना होगा होगा. टीम के अन्य खिलाड़यों को भी 2 नवंबर तक के लिए अलग-थलग कर दिया गया है. उन्हें हर दूसरे दिन टेस्ट कराना होगा. कैंप के लिए बनाए गए बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले मई में सभी का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया था. सीरीज के सभी मुकाबले कराची में होने हैं.
इससे पहले पाकिस्तान ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था. पाकिस्तान की पुरुष टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई में है. टीम ने अब तक खेले सभी 3 मैच जीते भी हैं.
.
Tags: Cricket news, Ecb, ICC, New Zealand cricket, Pakistan vs West Indies, Pcb, West Indies Cricketer
ये हैं 500 रुपये से भी कम में आने वाले स्मार्ट बल्ब, आवाज देने से होते हैं बंद-चालू, रंग भी बदलते हैं, पड़ोसी देखकर हो जाएंगे इंप्रेस!
Ukraine War: रूस ने मिसाइल से कीव पर किए ताबड़तोड़ हमले, ईरानी ड्रोन से भी बनाया निशाना
सस्पेंस से भरपूर दिमाग हिला देने वाली 5 फिल्में, देखें बिना नहीं रह पाएंगे आप, कहानी और किरदार जीत लेंगे दिल