विवादित पाकिस्तानी क्रिकेटर जुल्करनैन हैदर जो आखिरी बार 2010 में खेले थे. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए बेताब है.
यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए 1 टेस्ट, 4 वनडे और 3 टी20 खेल चुका है. जब क्रिकेटर अपने करियर को फलक तक ले जाने का सपना देखते हैं तब इस क्रिकेटर ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. नवंबर 2010 में हैदर पहली बार सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज बीच में छोड़ने का फैसला लिया था. उस समय उन्होंने दावा किया था उन्हें किसी अनजान व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने आगे बताया था कि उनसे कहा गया था कि वह यूएई में खेली जा रही वनडे सीरीज का आखिरी मैच वह हार जाएं, इसी मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी.
बाद में उन्होंने 23 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एकाएक संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके अलावा उन्होंने यूनाइटेड किंगडम में भी शरण मांगी थी लेकिन बाद में अपना एप्लिकेशन वापस ले लिया था. यह क्रिकेटर जो लंबे समय से लाइम लाइट से दूर रहा, एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है.
32 साल के जुल्करनैन हैदर पहले घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. वह अपनी काबिलियत साबित करने के लिए सबसे पहले ग्रेड-2 गेम खेलेंगे. इस खबर की पुष्टि स्पोर्ट्स पत्रकार साज सादिक ने भी की है. उन्होंने लिखा है, "एक और पाकिस्तानी विकेटकीपर खबरों में है. जुलकरनैन हैदर ने घोषणा की है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले को वापस लेने का फैसला किया है."
अपने करियर में सिर्फ एक टेस्ट खेलने वाले जुलकरनैन हैदर खासे फेमस हैं. उन्होंने बर्मिंघम में अपने करियर का एकमात्र टेस्ट खेला था. इस मैच की पहली पारी में वह 0 पर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में 88 रन बनाते हुए पाकिस्तान को पारी ही हार से बचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: द. अफ्रीकी क्रिकेटर ने एकाएक कर दी संन्यास की घोषणाब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket, India pakistan
FIRST PUBLISHED : January 24, 2019, 11:51 IST