Cricket Records: पाकिस्तान की महिला टीम 400 रन के अंतर से वनडे का मुकाबला हार चुकी है. (Javeria Khan Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान की महिला क्रिकेट महिला टीम (Pakistan Women Cricketer) की 3 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. टीम की खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी वनडे सीरीज से पहले तैयारियों के मकसद से कराची के हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में इकट्ठा हुई थी. बुधवार को टीम की सभी सदस्यों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था जिसमें 3 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
पीसीबी ने हालांकि खिलाड़ियों के नाम की जानकारी नहीं दी है, जिनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें अब 10 दिन के लिए कड़े आइसोलेशन से गुजरना होगा. क्वारंटीन अगले महीने 6 नवंबर को समाप्त होगा. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत, टीम के बाकी सदस्यों को भी 2 नवंबर तक के लिए अलग-थलग कर दिया गया है. उन्हें हर दूसरे दिन एक टेस्ट कराना होगा. कैंप के लिए बनाए गए बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले मई में सभी का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया था.
इसे भी पढ़ें, शाहीन के आगे क्यों हुए फेल भारतीय बल्लेबाज, 40 शतक लगाने वाले कोच ने बताई वजह
वेस्टइंडीज महिला टीम वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है. दोनों टीमें तीन वनडे मैच खेलेंगी जो 8 से 14 नवंबर के बीच होने की उम्मीद है. कराची के नेशनल स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. इससे पहले पाकिस्तान ने तीन टी20 और 5 वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था. पाकिस्तान की पुरुष टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Virus, Corona virus in Pakistan, COVID 19, Cricket news, Pakistan cricket, Women cricket
PICS: BJP अध्यक्ष JP नड्डा के बेटे हरीश ने रिद्धि संग लिए 7 फेरे, विजयपुर में नई बहू ने किया गृह प्रवेश
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पंसद, PHOTOS
सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!