होम /न्यूज /खेल /'हम तो WPL में खेलना चाहते हैं, लेकिन करें क्या...' आईपीएल नीलामी को लेकर बिस्माह ने जताई मायूसी

'हम तो WPL में खेलना चाहते हैं, लेकिन करें क्या...' आईपीएल नीलामी को लेकर बिस्माह ने जताई मायूसी

बिस्माह मारूफ महिला आईपीएल के ऑक्शन का हिस्सा नहीं बन पाने के कारण मायूस हैं. (Bismah Maroof instagram)

बिस्माह मारूफ महिला आईपीएल के ऑक्शन का हिस्सा नहीं बन पाने के कारण मायूस हैं. (Bismah Maroof instagram)

Bismah Maroof on Women's Premier League Auction 2023: पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ को इस बात ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ टीम की हार से मायूस
महिला आईपीएल की नीलामी का हिस्सा नहीं बन पाने का मलाल

केपटाउन. पाकिस्तान की युवा सनसनी आयशा नसीम ने भले ही टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत को प्रभावित किया हो. लेकिन उनकी कप्तान बिस्माह मारूफ को इस बात का दुख है कि पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2023) की नीलामी का हिस्सा नहीं बन पाईं.

बिस्माह मारूफ (55 गेंद पर 68 रन) और युवा आयशा (25 गेंद पर नाबाद 43) की पारियों से पाकिस्तान ने भारत को टी20 विश्व कप मुकाबले में कड़ी चुनौती दी. लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका में मौजूद अधिकतर शीर्ष महिला खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल की नीलामी में किसी टीम से जुड़ने की उम्मीद कर रही थीं, तब पाकिस्तानी लड़कियां ने इसे अपने फोन पर देखा.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों (पुरुष या महिला) को बीसीसीआई की प्रमुख प्रतियोगिताओं आईपीएल और अब डब्ल्यूपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है.

बिस्माह ने इसे लेकर कहा, “पाकिस्तान के रूप में हमें, आप जानते हैं कि हमें लीग में खेलने के अधिक अवसर नहीं मिलते हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. बेशक हमें ऐसा होना पसंद नहीं है और निश्चित रूप से हम लीग में मिलने वाले हर अवसर पर खेलना पसंद करेंगे. लेकिन हां, स्थिति ऐसी ही है और हम इसे नियंत्रित नहीं कर सकते.”

कभी मारते थे जो ताने… आज वहीं बांध रहे तारीफों के पुल, टीम इंडिया को मिली दूसरी लेडी सहवाग?

टीम इंडिया के ‘गजनी’ का राहुल द्रविड़ से खास रिश्ता, हर बात डायरी में होती नोट, फिर करता है गेंदबाज पर चोट

भारत के खिलाफ टीम की हार पर बिस्माह ने गेंदबाजी विभाग में गलतियों की ओर इशारा किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि कुल मिलाकर हमने पूरे मैच में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी में गलतियां थीं. मुझे लगता है कि यह कुल मिलाकर एक बहुत अच्छा मैच था और हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.बिस्माह ने भारत की बल्लेबाजी की गहराई की तारीफ की.

Tags: Harmanpreet kaur, Smriti mandhana, Women's Premier League, Womens Cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें