होम /न्यूज /खेल /12 साल में भारतीय खिलाड़ी का डेब्यू, फिर पाकिस्तान से खेला.. भारत के खिलाफ ही ठोका पहला शतक

12 साल में भारतीय खिलाड़ी का डेब्यू, फिर पाकिस्तान से खेला.. भारत के खिलाफ ही ठोका पहला शतक

अलीमुद्दीन ने आज ही के दिन सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मेें डेब्यू का रिकॉर्ड बनाया था. (PCB Twitter)

अलीमुद्दीन ने आज ही के दिन सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मेें डेब्यू का रिकॉर्ड बनाया था. (PCB Twitter)

पैदाइश भारत में...टेस्ट क्रिकेट खेला पाकिस्तान से और अंतिम सांस ली इंग्लैंड में. ये कहानी है ऐसे क्रिकेटर की, जिसने सबस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जन्म भारत में हुआ, टेस्ट क्रिकेट पाकिस्तान की तरफ से खेला
12 साल 73 दिन की उम्र में अलीमुद्दीन ने किया था फर्स्ट क्लास डेब्यू

नई दिल्ली. 12 साल में डेब्यू, ये सुनकर तो कोई भी चौंक जाएगा. स्कूल जाने की उम्र में अगर कोई अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल ले तो ये हैरानी की ही बात होगी. लेकिन, एक भारतीय खिलाड़ी के नाम ऐसा ही एक रिकॉर्ड दर्ज है और आज ही के दिन यानी 26 फरवरी 80 बरस पहले, बंटवारे से पहले के भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये रिकॉर्ड बना था. बड़ौदा और राजपूताना के बीच ये मुकाबला खेला गया था और डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का नाम था अलीमुद्दीन. राजपूताना की तरफ से इस मैच में उतरे अलीमुद्दीन की उम्र थी महज 12 साल, 73 दिन.

दिलचस्प बात है कि अनुभवी खिलाड़ियों के बावजूद अलीमुद्दीन पहली पारी में राजपूताना के टॉप स्कोरर थे. राजपूताना की टीम पहली पारी में सिर्फ 54 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इसमें सबसे ज्यादा 13 रन अलीमुद्दीन के बल्ले से निकले थे. इसके बाद 12 साल के इस लड़के ने विजय हजारे जैसे धाकड़ बैटर का विकेट भी हासिल किया था. दूसरी पारी में भी अलीमुद्दीन ने 27 रन बनाए थे. उनसे ज्यादा रन सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने बनाए थे. अलीमुद्दीन की टीम भले ही पारी के अंतर से ये मुकाबला हार गई थी. लेकिन,12 साल की छोटी उम्र में अलीमुद्दीन ने डेब्यू पर अपनी काबिलियत साबित कर दी थी. हालांकि, वो भारत की तरफ से नहीं खेल पाए.

अलीमुद्दीन बंटवारे के बाद भारत से पाकिस्तान गए
1947 में जब देश का बंटवारा हुआ तो अलीमुद्दीन का परिवार भी पाकिस्तान चला गया था. पाकिस्तान में अलीमुद्दीन का नया ठिकाना लाहौर था. 1954 में अलीमुद्दीन को पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने अगले साल यानी 1955 में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ पहली घरेलू सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज के कराची टेस्ट में अलीमुद्दीन ने शतक ठोका थे.

ऑस्ट्रेलिया को अपनी ही ताकत पर नहीं भरोसा, 5 दिन में बादशाहत गई, 10 दिन में वर्ल्ड कप का सपना भी टूट जाएगा!

‘सास-बहू’ के झगड़े में टूट गई थी गुरु-चेले की ओपनिंग जोड़ी, वर्ल्ड कप में हुई वापसी और गेंदबाजों की बैंड बजा दी

ये टेस्ट में अलीमुद्दीन की पहली सेंचुरी थी. वहीं, कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भी पहला शतक था. इस सीरीज के 5 टेस्ट में अलीमुद्दीन ने सबसे ज्यादा 332 रन बनाए थे. हालांकि, इसके बाद उनका फॉर्म लगातार गिरता गया और 1962 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला. अलीमुद्दीन ने पाकिस्तान के लिए 25 टेस्ट खेले, जिसमें 2 शतकों की मदद से 1091 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया. वो पाकिस्तान के कोच भी रहे और बाद में लंदन शिफ्ट हो गए और हीथ्रो एयरपोर्ट पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए काम करने लगे थे.

Tags: India Vs Pakistan, On This Day, Pakistan, Ranji Trophy

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें