होम /न्यूज /खेल /AUS vs SA: पैट कमिंस का 'पंच'... 34 रन का लक्ष्य.. 2 दिन में गिरे 34 विकेट.. टेस्ट क्रिकेट के लिए कितना सही?

AUS vs SA: पैट कमिंस का 'पंच'... 34 रन का लक्ष्य.. 2 दिन में गिरे 34 विकेट.. टेस्ट क्रिकेट के लिए कितना सही?

पैट कमिंस ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 5 बैटर को पवेलियन भेजा. (AP)

पैट कमिंस ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 5 बैटर को पवेलियन भेजा. (AP)

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 दिन के अंदर ही जीत ली ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन के अंदर जीता गाबा टेस्ट
पैट कमिंस ने दूसरी पारी में गेंद से किया कमाल
गाबा टेस्ट में दो दिन में कुल 34 विकेट गिरे

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच दो दिन के भीतर ही खत्म हो गया. मेजबान टीम ने 34 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली. इस टेस्ट मैच में कुल 34 विकेट गिरे. साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 48.2 ओवर ही बैटिंग कर पाई वहीं दूसरी पारी में उसकी टीम 37.4 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई. इस टेस्ट मैच को गेंदबाजों के लिए याद किया जाएगा.

गाबा टेस्ट के पहले दिन कुल 15 विकेट गिरे वहीं दूसरे दिन भी विकेटों का पतझड़ जारी रहा. दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले ज्यादा विकेट गिरे. मेजबान टीम ने दूसरे दिन 9 विकेट गंवाए वहीं साउथ अफ्रीका की टीम के पूरे 10 विकेट गिरे. कुल मिलाकर दूसरे दिन 19 विकेट गिरे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टेस्ट क्रिकेट के लिए सही है? क्योंकि इसमें पांच दिन का खेल होता है. लेकिन गाबा में तो पूरे दो दिन का भी खेल नहीं हुआ और रिजल्ट आप सभी के सामने है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: गेंदबाज ने जहां किया डेब्यू… वहीं पूरी की विकेटों की ‘ट्रिपल सेंचुरी’… बेहद खास क्लब में हुई एंट्री

अरे यार दिल कहता है Messi नहीं? लेकिन Mbappe भी… फीफा विश्व कप फाइनल से पहले क्या बोल गए SRK

ऑस्ट्रेलिया ने 7.5 ओवर में जीत दर्ज की
ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 4 विकेट गंवा दिए. उसने 7.5 ओवर में जीत दर्ज की. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा 2 रन बनाकर आउट हुए वहीं डेविड वॉर्नर ने 3 रन का योगदान दिया. स्टीव स्मिथ ने 6 रन बनाए जबकि पहली पारी में शतक चूकने वाले ट्रेविस हेड को कैगिसो रबाडा ने खाता भी नहीं खोलने दिया. दूसरी पारी में चारों विकेट रबाडा ने झटके. मिचेल स्टार्क ने इस दौरान टेस्ट करियर में विकेट की ट्रिपल सेंचुरी पूरी की.

प्रोटियाज टीम पहली पारी में 152 पर हुई ढेर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. प्रोटियाज टीम की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई. विकेटकीपर काइल वेरयेन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन ने 3-3 विकेट चटकाए. पैट कमिंस और स्कॉट बोलेंड के खाते में दो दो विकेट गए.

कमिंस ने दूसरी पारी में झटके 5 विकेट
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 218 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 50.3 ओवर ही बैटिंग कर पाई. उसकी ओर से ट्रेविस हेड ने 92 रन बनाए वहीं स्टीव स्मिथ 36 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को 99 रन पर ढेर करने में कंगारू कप्तान ने अहम भूमिका निभाई. कमिंस ने 5 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में प्रोटियाज टीम की ओर से खाया जोंडो ने 36 रन बनाए.

Tags: Australia, Mitchell Starc, Pat cummins, South africa

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें