होम /न्यूज /खेल /2 खिलाड़ी के भरोसे ऑस्ट्रेलिया बुन रहा वापसी का ख्वाब, 1 ने तो भारत में टेस्ट नहीं खेला, कैसे होगा कमबैक?

2 खिलाड़ी के भरोसे ऑस्ट्रेलिया बुन रहा वापसी का ख्वाब, 1 ने तो भारत में टेस्ट नहीं खेला, कैसे होगा कमबैक?

पैट कमिंस की अगुुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की इंदौर टेस्ट में वापसी पर नजर होगी. (AP)

पैट कमिंस की अगुुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की इंदौर टेस्ट में वापसी पर नजर होगी. (AP)

India vs Australia, Border Gavaskar 3rd Indore Test: पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भारत दौर अबतक अच्छा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में
ऑस्ट्रेलिया दो खिलाड़ी के भरोसे वापसी की उम्मीद लगाए बैठा

नई दिल्ली. चोटिल खिलाड़ियों की फौज, बल्लेबाज पस्त,…भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम इन्हीं सब सवालों से जूझ रही है. पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले 2 टेस्ट गंवा चुकी है. तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में है. ऑस्ट्रेलिया पर वापसी का भारी दबाव है. लेकिन, चोटिल खिलाड़ियों ने कंगारू टीम की टेंशन बढ़ा रखी है. किसे चुनें और किसे नहीं. ऑस्ट्रेलियाई खेमा इसी उधेड़बुन में होगा. अब ऑस्ट्रेलिया 2 खिलाड़ियों के जरिए वापसी का ख्वाब बुन रहा है.

दिलचस्प बात ये है कि जिन खिलाड़ियों के जरिए ऑस्ट्रेलिया वापसी की उम्मीद कर रहा, उसमें से एक ने तो भारत में टेस्ट खेला ही नहीं और दूसरे की भारत में धार और रफ्तार दोनों नजर नहीं आई है. एक खिलाड़ी का नाम कैमरन ग्रीन है तो दूसरे मिचेल स्टार्क. दोनों ही चोट के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट नहीं खेल पाए थे. लेकिन, इन दोनों खिलाड़ियों के इंदौर टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. यानी ग्रीन और स्टार्क की इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग-XI में वापसी की पूरी उम्मीद है.

ग्रीन ने भारत में टेस्ट ही नहीं खेला
23 साल के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अबतक 18 टेस्ट खेले हैं. इसमें उन्होंने 806 रन बनाने के साथ ही 23 विकेट लिए हैं. लेकिन, ग्रीन ने भारत में एक भी टेस्ट नहीं खेला है. वो इंदौर टेस्ट में मैट रेनशॉ की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किए जा सकते हैं.

रेनशॉ के लिए ये दौरा बहुच अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में पहली बार भारत में टेस्ट खेलने जा रहे ग्रीन के भरोसे ऑस्ट्रेलिया की नैया पार कैसे होगी? ये देखने वाली बात होगी. ग्रीन ने पिछला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में मेलबर्न में खेला था. उस मैच में उन्होंने टूटी उंगली के साथ अर्धशतक ठोका था. उनके लिए भारत में टेस्ट खेलना आसान नहीं होगा. जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों की भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने परीक्षा ली. ग्रीन को भी वैसे ही इम्तिहान के लिए तैयार रहना होगा.

स्टार्क चोट से उबरने के बाद वापसी को तैयार
बाएं हाथ के पेसर मिचेल स्टार्क चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट नहीं खेले थे. अगर ऑस्ट्रेलिया अपनी ताकत पर भरोसा जताता है तो इंदौर टेस्ट में मिचेल स्टार्क कप्तान पैट कमिंस नई गेंद से गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं. हालांकि, अगर ग्रीन खेलते हैं तो फिर कमिंस का खेलना मुश्किल होगा. क्योंकि उस सूरत में ऑस्ट्रेलिया 3 स्पिनर के साथ जा सकता है.

शादी में जाते वक्त पड़ी थी कोच की नजर, कम उम्र में डेब्यू; जेल गया…लौटने पर लगाई विकेटों की हैट्रिक

37 की उम्र में टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया… 38 गेंदों पर ठोक डाले 75 रन.. क्या चयनकर्ता देंगे वापसी का मौका?

वैसे भी स्टार्क का भारत में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. उन्होंने भारत में अबतक 4 टेस्ट खेले हैं और 50 की औसत से 7 विकेट लिए हैं. 2017 के भारत दौरे पर स्टार्क ने 2 टेस्ट में कुल 5 विकेट लिए थे. यानी ऑस्ट्रेलिया जिन 2 खिलाड़ियों के दम पर वापसी का सपना देख रहा है, वो भी भारत में खेलने के अनुभव और प्रदर्शन के पैमाने पर खरे उतरते नहीं दिख रहे.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Cameron Green, India vs Australia, Mitchell Starc, Pat cummins

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें