लीजेंड्स लीग क्रिकेट में पठान ब्रदर्स भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. (@llct20)
नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के फैंस के लिए अच्छी खबर है. लीजेंड क्रिकेटरों की इस लीग के तीसरे सीजन का शुरुआती शेड्यूल आ गया है. लीजेंड्स लीग का तीसरा सीजन 27 फरवरी से 8 मार्च तक कतर और ओमान में होगा. यह आईपीएल के बाद देश में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है. हाल ही में समाप्त हुए दूसरे सीजन में 85 दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. दूसरे सीजन का आयोजन भारत में हुआ था और इसमें चार फ्रेंचाइजी ने हिस्सा लिया था.
कतर और ओमान में होने वाले तीसरे सीजन को एलएलसी मास्टर्स (LLC Masters) के नाम से जाना जाएगा. इसमें कुल तीन टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें इंडिया महाराजा (India Maharajas), एशिया लायंस (Asia Lions) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants,) शामिल हैं. आगामी सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर देखने को मिलेंगे. इन देशों के खिलाड़ी हमें पहले सीजन में देखने को मिल चुके थे. वहीं, भारत के पूर्व खिलाड़ियों को इस सीजन में अपने देश के लिए खेलने का मौका मिला है. जिसके लिए पूर्व खिलाड़ी उत्साहित हैं. उनमें हरभजन सिंह और ऑलराउंडर इरफान पठान शामिल हैं. दोनों खिलाड़ियों ने आगामी सीजन को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
मुझे मणिपाल टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा लगा: हरभजन
तीसरे सीजन से पहले भज्जी ने कहा, ‘हरभजन सिंह ने कहा, ‘एलएलसी-2 में मैंने मणिपाल टाइगर्स की तरफ से खेला. इस टीम की तरफ से क्रिकेट के मैदान में रहना मेरे लिए एक अच्छा अनुभव था. वहीं, आने वाले एलएलसी मास्टर्स के साथ मैदान में वापस जाना बहुत अच्छा होगा.’
ऋतुराज गायकवाड़ एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, दोहरा शतक भी जड़ा
इसके अलावा पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने आगामी सीजन को लेकर कहा, ‘इस चीज का ऐलान करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं कि मैं फरवरी में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक बार फिर एक्शन में आउंगा. इस सीजन में मैं भारत के लिए खेल रहा हूं मैं वास्तव में इसके लिए काफी उत्सुक हूं.’
लीजेंड्स लीग के सीइओ ने किया ऐलान
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ, रमन रहेजा ने बताया, ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सफल सीजन के बाद हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम एलएलसी मास्टर्स के रूप में वापसी कर रहे हैं. हमें कतर और ओमान द्वारा आमंत्रित किया गया था. इसलिए हम सीजन को दोहा और मस्कट के 2 शहरों में विभाजित करेंगे.’
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ने भेजा नाम, अब ऑक्शन में खरीदारों के बीच छिड़ेगी ‘जंग’
उन्होंने आगे कहा, ‘आगामी सीजन में लगभग 60 पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. लेकिन इस बार पिछले फ्रेंचाइजी सीजन के विपरीत सभी अपने ही देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे. गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हरभजन सिंह, शेन वाटसन, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी भारत के अन्य खिलाड़ियों में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका आदि एलएलसी मास्टर्स में खेलेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Irfan pathan, Legends League Cricket, Yusuf pathan