होम /न्यूज /खेल /टी20 क्रिकेट में आयरलैंड के बल्‍लेबाज का कमाल, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

टी20 क्रिकेट में आयरलैंड के बल्‍लेबाज का कमाल, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

भारतीय कप्तान विराट कोहली साल 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. विराट ने अपना अंतिम टेस्ट शतक आज के ही दिन 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था. इस मैच में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली. वह डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने. (AP)

भारतीय कप्तान विराट कोहली साल 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. विराट ने अपना अंतिम टेस्ट शतक आज के ही दिन 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था. इस मैच में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली. वह डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने. (AP)

विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ते हुए आयरलैंड के स्‍टार पॉल स्‍टार्लिंग (Paul Stirling) इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट म ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. आयरलैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज पॉल स्‍टार्लिंग (Paul stirling) ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा चौके जड़ने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. स्‍टार्लिंग इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा चौके लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने रविवार को यूएई के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. सलामी बल्‍लेबाज स्‍टार्लिंग ने यूएई के खिलाफ 35 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली. जिसमें उन्‍होंने कुल 4 चौके जड़े.

    इसी के साथ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनके कुल 288 चौके हो गए हैं. जबकि कोहली के अभी 285 चौके हैं. स्‍टार्लिंग ने कोहली से एक मैच कम में ही यह कमाल कर दिया. उन्‍होंने अपने 89वें इंटरनेशनल टी20 मैच में यह रिकॉर्ड बनाया. जबकि कोहली ने 90 मैचों में ऐसा किया.

    रोहित शर्मा चौथे नंबर पर
    31 साल के स्‍टार्लिंग और केविन ओ ब्रायन के अर्धशतक के दम पर आयरलैंड ने तीसरे टी20 मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बनाए. स्‍टार्लिंग रोहन मुस्‍तफा की गेंद पर उन्‍हें ही कैच थमा बैठे.

    IPL 2022 के लिए 3 खिलाड़ियों को हाथ से न निकलने दें मुंबई इंडियंस, सहवाग ने बताए नाम

    IPL 2022 ऑक्शन से पहले कई फ्रेंचाइजी कर रहीं डेविड वॉर्नर से संपर्क!

    जबकि ओ ब्रायन को मुस्‍तफा ने बोल्‍ड किया. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा चौके लगाने वाले बल्‍लेबाजों में स्‍टार्लिंग और कोहली के बाद तीसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल, चौथे नंबर पर रोहित शर्मा और 5वें नंबर पर एरोन फिंच हैं.

    Tags: Cricket news, Paul Stirling, T20 cricket, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें