रमीज राजा ने बीसीसीआई पर लगाया आरोप.(AP)
नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो हम विश्व कप के लिए भी भारत नहीं जाएंगे. हालांकि, अब रमीज ने बीसीसीआई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ही यह बहस शुरु की है. इतना ही नहीं उन्होंने फीफा विश्व कप में अमेरिका और ईरान के बीच हुए मैच का भी उदाहरण दिया.
रमीज ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बातचीत के दौरान कहा,” क्या होगा अगर पाकिस्तान की सरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सुरक्षा कारणों से भारत न भेजे. यह बहस बीसीसीआई द्वारा शुरू की गई है. हमें इसका जवाब देना था. टेस्ट क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की जरूरत है”.
Naseem Shah VIDEO: ‘सब बहनों का एक भाई…’ पाकिस्तान के युवा पेसर की LIVE मैच में लोगों ने यूं ली मौज
उन्होंने आगे कहा,” आपने देखा कि विश्व कप में क्या हुआ करीब 90000 फैंस मैदान पर थे. मैं आईसीसी से थोड़ा निराश हूं. जब फीफा विश्व कप के अध्यक्ष के सामने यह बात रखी गई थी कि अमेरिका ईरान से क्यों खेल रहा है. जबकि ईरान के पास महिला अधिकार से जुड़े काफी मुद्दे हैं. तो उन्होंने फुटबॉल को चुना और कहा कि खेल के माध्यम से हम ऐसी मानसिकता खत्म कर सकते हैं”.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने पहले ही कहा है कि अगर एशिया कप के मेजबानी का अधिकार उनसे छीना जाता है तो वह इसका बहिष्कार करेंगे. इसको लेकर भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रमीज के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि सही वक्त का इंतजार करना चाहिए. भारत विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी शक्ति है और कोई भी देश इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team, Ramiz Raja
साउथ एक्ट्रेस ने समंदर किनारे फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बिकिनी में बढ़ाया पारा; प्रेग्नेंसी टाइम कर रहीं इन्जॉय
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS
सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर