होम /न्यूज /खेल /पाकिस्‍तान की लीग को करोड़ों का घाटा….टूर्नामेंट को बंद करने की योजना बना रहा है पीसीबी

पाकिस्‍तान की लीग को करोड़ों का घाटा….टूर्नामेंट को बंद करने की योजना बना रहा है पीसीबी

रमीज राजा ने इस लीग की शुरुआत की थी. (AFP)

रमीज राजा ने इस लीग की शुरुआत की थी. (AFP)

लीग के फ्लाॅप होने के लिए पूर्व पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज सलमान बट्ट ने रमीज राजा को जिम्‍मेदार ठहराया. बताया जा रहा है कि ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड यूं तो हर चीज में भारत से खुद की तुलना करने की कोशिश करता है लेकिन हकीकत कुछ और ही है. आलम यह है कि उनसे अपनी ही लीग संभल नहीं रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी की महत्वाकांक्षी योजना पाकिस्‍तान जूनियर लीग में बोर्ड को करोड़ा का घाटा हुआ है. यह नुकसान इतना बड़ा है कि अब इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन आयोजित करने से भी पीसीबी कन्‍नी काटता नजर आ रहा है.

हाल ही में पीसीबी में सत्‍ता परिवर्तन हुआ है. रमीज राजा के स्‍थान पर नजम सेठी को एक बार फिर पीसीबी की कमान सौंपी गई है. ऐसे में पूर्व पाक क्रिकेटर पर इस ब्‍लंडर का ठीकरा फोड़ते हुए बोर्ड पाकिस्‍तान जूनियर लीग को बंद करने की तैयारी में है. पाकिस्‍तान मीडियो की रिपोर्ट के अनुसार इस लीग का आयोजन करने में पीसीबी को भारतीय करेंसी में 36.55 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस लीग की शुरुआत अंडर-19 क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए की गई थी.

मैचों का टीवी पर प्रसारण भी किया जा रहा था. रमीज राजा ने लीग को शुरू करते वक्‍त कहा था कि इसके आने से कम उम्र में ही खिलाड़ी आर्थिक रूप से स्थिर होने लगेंगे, जिससे क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा.

पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने रमीज राजा की खिंचाई करते हुए कहा कि यह लीग एक बड़ा ब्‍लंडर थी. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बट्ट ने कहा, “इतनी राशि का इस्‍तेमाल पाकिस्‍तान ए के चार टूर कराने के लिया किया जा सकता था. उन्‍होंने इस टूर्नामेंट पर 125 करोड़ रुपये लगा दिए लेकिन ये खिलाड़ी किस प्रकार का एक्‍पोजर ले रहे हैं. मैच का प्रसारण करने के अलावा उन्‍होंने किया ही क्‍या है. सभी मैच पुरानी पिचों पर ही हो रहे हैं.”

Tags: Pakistan super league, PCB Chairman, PSL, Ramiz Raja

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें