कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दुनिया भर में क्रिकेट इवेंट्स नहीं हो रहे हैं और क्रिकेट न होने के कारण वे खिलाड़ी मुश्किल में आ गए, जो पूरी तरह से क्रिकेट पर निर्भर थे. यहां तक कि जो खिलाड़ी क्रेंद्रीय अनुबंध में भी शामिल नहीं थे, उन पर भी आर्थिक संकट मंडराने लगा. इस मुश्किल समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने स्टार क्रिकेटर हसन अली के आगे आया और ऐलान किया कि बोर्ड क्रिकेट में हसन अली (Hassan Ali) की वापसी तक उन्हें आर्थिक सहायता देगा. दरअसल चोट के चलते हसन अली को क्रेंद्रीय अनुबंध नहीं मिला था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि तेज गेंदबाज हसन अली पीठ की चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं और वह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. बोर्ड ने इसके साथ ही घोषणा की कि वह हसन को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी तक वित्तीय सहायता भी देगा. वह अभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं. पीसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार हसन ने पीठ दर्द से उबरने के लिए लाहौर स्थित न्यूरोसर्जन आसिफ बाशिर, ऑस्ट्रेलिया के पीटर ओ सुलिवान और पीसीबी चिकित्सा टीम की देखरेख में पिछले सप्ताह दो घंटे तक ऑनलाइन रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में भाग लिया था.
पीसीबी के चिकित्सा बोर्ड के प्रमुख डॉ सोहेल सलीम ने कहा कि अभी वह इस कार्यक्रम के शुरुआती चरण में है. हम अगले पांच सप्ताह तक उनकी प्रगति पर नजर रखेंगे और इसके बाद ही भविष्य को लेकर कोई फैसला करेंगे. चोट के कारण बाहर होने से उन्हें पिछले महीने केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली थी. हसन अली पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद से ही चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि चोट के बावजूद वह पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में खेले थे, जिसकी वजह से उनको बैक इंजरी हुई. एक सूत्र ने अनुसार उन्होंने अप्रैल के अंत से पीठ की समस्या को ज्यादा महसूस किया है था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 08, 2020, 15:52 IST