होम /न्यूज /खेल /'वाघा बॉर्डर से...' परवेज मुर्शरफ ने MS Dhoni पर दागे सवाल तो सौरव गांगुली ने दिया था मजेदार जवाब

'वाघा बॉर्डर से...' परवेज मुर्शरफ ने MS Dhoni पर दागे सवाल तो सौरव गांगुली ने दिया था मजेदार जवाब

सौरव गांगुली से परवेज मुशर्रफ ने धोनी को बारे में किया था सवाल. (PTI.Instagram)

सौरव गांगुली से परवेज मुशर्रफ ने धोनी को बारे में किया था सवाल. (PTI.Instagram)

Pervez Musharraf Dies: पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ अब इस दुनिया में नही रहे. मुशर्रफ का दुबई में निधन हो ग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन हो गया
मुशर्रफ ने पाकिस्तान दौरे पर धोनी की जमकर तारीफ की

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf Dies) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. दिल और उम्र संबंधी कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने वाले मुशर्रफ ने दुबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने जब भी पाकिस्तान का दौरा किया, तब तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की खूब तारीफ की. एक बार टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मुशर्रफ से महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब सुनकर पाकिस्तानी राष्ट्रपति हैरान रह गए.

साल 2005-06 में भारतीय टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान (iND vs PAK) का दौरा किया था. महेंद्र सिंह धोनी ने गांगुली की कप्तानी में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. पाकिस्तान दौरे पर धोनी की मुर्शरफ ने जमकर तारीफ की थी. गांगुली ने कुछ साल पहले टॉलीगंज में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘ मुझे अच्छी तरह यह बात याद है कि परवेज मुशर्रफ में मुझसे पूछा किया था कि आप धोनी को कहां से लेकर आए हो? मैंने उनसे कहा था कि वह वाघा बॉर्डर के पास टहल रहे थे और हमने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.’

यह भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर पर गंभीर आरोप… नवजोत सिंह सिद्धू को गाली … विवादों के किंग हैं विनोद कांबली

‘हमारे यादगार दिन को बर्बाद ना करें…’ Shaheen Afridi शादी के बाद हुए आग बबूला… पत्नी की तस्वीर से है खास कनेक्शन

धोनी ने लाहौर वनडे में खेली थी मैच विनिंग पारी
महेंद्र सिंह धोनी तब लंबे बालों मे साथ पाकिस्तान पहुंचे थे. धोनी के ताबड़तोड़ 72 रन के दम पर भारतीय टीम ने लाहौर वनडे में शानदार जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया था. परवेज मुर्शरफ ने लाहौर वनडे के बाद धोनी के हेयरस्टाइल की जमकर सराहना की थी. उन्होंने तब धोनी को बाल ना कटवाने की सलाह दी थी. धोनी और मुर्शरफ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी की
गांगुली की कप्तानी में धोनी, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह का करियर परवान चढ़ा. प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की. साथ ही 147 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भी दादा ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया. गांगुली ने टीम इंडिया को नए मुकाम पर पहुंचाया. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को विरोधी टीम के खिलाड़ियों संग आंख में आंख डालकर जवाब देना सिखाया.

Tags: India Vs Pakistan, Ms dhoni, Pervez musharraf, Sourav Ganguly

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें