बंबई हाई कोर्ट (File pic)
नई दिल्ली. टी20 लीग आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मौजूदा सीजन को स्थगित कर दिया गया है. लगातार दूसरे दिन बायो बबल में रहने के बाद भी खिलाड़ियाें के संक्रमित (Covid-19) होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने यह निर्णय लिया. हालांकि अभी भी टूर्नामेंट को कैंसिल नहीं किया गया है. बोर्ड कोरोना के केस कम होने का इंतजार कर रहा है. इस बीच देश में कोरोना के बीच टी20 लीग के आयोजन काे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.
वकील वंदना शाह की ओर से दायर जनहित याचिका में 1000 करोड़े रुपए के हर्जाने की मांग की गई है और इस राशि का उपयोग कोविड-19 मरीजों के लिए किए जाने की बात शामिल है. याचिका में कहा गया है क्या आईपीएल को जरूरी सेवाओं में गिना जाना चाहिए और यह मांग की गई है कि बोर्ड अपने मुनाफे में से हॉस्पिटल को डोनेशन दे. शाह ने अपनी याचिका में कहा है कि इस तरह के कठिन समय में टूर्नामेंट आयोजित करने का जिम्मेदार बीसीसीआई है.
क्या आईपीएल जरूरी सेवाओं में आता है?
उन्होंने कहा है कि भले ही खिलाड़ी और स्टाफ बायो बबल में रह रहे हों, इसके बाद भी उनके संक्रमित होने की बात को नकारा नहीं जा सकता है. ऐसी परिस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर बड़ा नुकसान हो सकता है. महिला वकील ने याचिका में कहा है कि क्या आईपीएल जरूरी सेवाओं में आता है? मैं चाहती हूं कि बोर्ड को 1000 करोड़ रुपए के नुकसान का आदेश दिया जाना चाहिए. इसके अलावा बोर्ड अपने मुनाफे में से भी डोनेशन दे.
यह भी पढ़ें: PSL के मुकाबले भी यूएई में कराने की मांग, एक बार टी20 लीग स्थगित हो चुकी है
एक दर्जन खिलाड़ी और स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं
आईपीएल में कम से कम एक दर्जन खिलाड़ी और स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं. मंगलवार शाम को सीएसके के बल्लेबाजी कोच ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी के भी संक्रमित होने की खबर आई. हालांकि फ्रेंचाइजी या आईपीएल की ओर से इसकी पुष्टि की जानी बाकी है. इससे पहले वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, एल बालाजी, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी संक्रमित हो चुके हैं.
.
Tags: BCCI, Bombay high court, Cricket news, IPL 2021
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई