पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) और उनके दोस्त पर हुआ हमला.
नई दिल्ली. पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस बीच उन पर हमले की खबर आ रही है. इतना ही नहीं उनके दोस्त की कार तक तोड़ दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पिछले दिनों उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ को जगह मिली है, लेकिन वे किसी भी मैच में उतर नहीं सके. जानकारी के अनुसार, एक होटल के बाहर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पर बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया गया. शाॅ के दोस्त की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया. वहीं दूसरे पक्ष ने शॉ और उनके दोस्तों पर हमले का आरोप लगाया है. शॉ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की और उनके बीच हाथापाई हो रही है. इस बीच पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.
जानकारी के अनुसार, पृथ्वी शॉ ने 2 लोगों के साथ सेल्फी ले ली थी. इसके बाद उनके साथ और भी लोग आ गए और फिर से सेल्फी लेने को कहने लगा. पृथ्वी ने इस बार इनकार कर दिया और कहा कि वे यहां अपने पर्सनल काम से आए हैं. शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने दावा किया है कि इसके बाद उन पर हमला किया गया. फिर आरोपियों ने उनका पीछा किया और धमकी दी कि पैसे दो, नहीं तो उन्हें झूठे मुकदम में फंसा देंगे.
Kalesh B/w Prithvi Shaw And Influencer Sapna Gill on Road #PrithviShaw pic.twitter.com/eROaM6F8ec
— Vikash Verma (@officialvikashv) February 16, 2023
हाथ में लिया था डंडा
इस बीच पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. इसमें वे और एक लड़की झगड़ रहे हैं. लड़की के हाथ में डंडा है. बाद में पृथ्वी अलग हो जाते हैं. सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. सपना गिल के वकील अली कासिफ खान देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे मुवक्किल पर पुलिस सोशल मीडिया से वीडियो हटाने का दबाव बना रही है. अभी वह डरी और सहमी हुई है. उसे धमकी भी दी जा रही है. इसलिए मैं वीडियो को हटा रहा हूं.
पृथ्वी शॉ से पहले ईशान किशन की हो चुकी है पिटाई, एक भारतीय क्रिकेटर तो अभी भी जेल में
8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायत के मुताबिक जब आरोपियों ने सेल्फी को लेकर अधिक जोर दिया तो पृथ्वी शॉ के दोस्त ने होटल के मैनेजर को फोन कर दिया. इसके बाद मैनेजर ने आरोपियों को जाने को कहा. इसके बाद जब पृथ्वी शॉ होटल से बाहर निकले तो होटल के बाहर कुछ लोग बेसबॉल के डंडे लेकर वहां खड़े हुए थे.
.
Tags: Mumbai, Prithvi Shaw, Team india