पृथ्वी शॉ और विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया सिडनी में प्रैक्टिस मैच खेल रही है. इस चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था लेकिन दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को धो डाला. खेल के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 348 रन बनाए थे, जिसमें उसके 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके.
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शॉ ने 66, चेतेश्वर पुजारा ने 54 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 64 और हनुमा विहारी ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे भी 56 रन बनाकर रिटायर हुए. भारत के 5 बल्लेबाजों के अर्धशतक ठोकने के बाद ये तो साफ है कि भारतीय बैटिंग यूनिट टेस्ट में रनों का अंबार लगाने को तैयार है. हालांकि के एल राहुल का 3 रन पर आउट होना अब भी चिंता का विषय है.
प्रैक्टिस मैच में अब भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखना बाकी है. सभी की नजर ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन पर रहेगी. इसके अलावा मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट से पहले खुद को तैयार करेंगे. अगर सिडनी में तीसरे दिन बारिश नहीं हुई तो टीम इंडिया के लिए अच्छा ही रहेगा. साथ ही निगाहें कुलदीप यादव पर भी होगी जिनकी फिरकी गेंदों को ऑस्ट्रेलियाई टीम जरा भी नहीं पढ़ पा रही है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत कुलदीप की चाइनामैन स्पिन ही होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Australia 2018, Prithvi Shaw, Virat Kohli