होम /न्यूज /खेल /14 करोड़ी गेंदबाज से PBKS ने 3 मैच बाद कर ली थी तौबा, अब IPL ऑक्शन से पहले बरपा रहा कहर

14 करोड़ी गेंदबाज से PBKS ने 3 मैच बाद कर ली थी तौबा, अब IPL ऑक्शन से पहले बरपा रहा कहर

IPL Auction से पहले पंजाब किंग्स के पुराने गेंदबाज ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की है. टी20 मैच में 9 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. (Instagram)

IPL Auction से पहले पंजाब किंग्स के पुराने गेंदबाज ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की है. टी20 मैच में 9 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. (Instagram)

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में इस बार ऐसा गेंदबाज भी उतरेगा, जिसे पंजाब किंग्स ने 2 साल पहले 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंजाब किंग्स के लिए 3 मैच खेलने वाला गेंदबाज दोबारा नीलामी में उतरेगा
आईपीएल 2021 से पहले पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ में गेंदबाज को खरीदा था
तीन मैच में महज 3 विकेट लिए थे, इस बार अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखी

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में अब गिनती के ही दिन बचे हैं. इस बार खाली 87 स्लॉट के लिए 405 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसमें 132 खिलाड़ी विदेशी हैं. इसी में से एक गेंदबाज पर इस बार नीलामी में सभी 10 टीमों की नजर होगी. इस गेंदबाज का नाम झाय रिचर्ड्सन है, जो ऑस्ट्रेलिया के हैं और फिलहाल, बिग बैश लीग में अपनी रफ्तार से कहर बरपा रहे हैं. वो लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से खेल रहे हैं, जो पिछली बार की चैंपियन टीम है.

झाय ने बिग बैश लीग में धमाकेदार आगाज किया है. उन्होंने पहले ही मैच में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन के कारण डिफेंडिंग चैंपियन पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग के इस सीजन में जीत से आगाज किया और वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

झाय ने 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी है. यह पहला मौका नहीं है, जब यह ऑस्ट्रेलियाई पेसर ऑक्शन में उतर रहा है. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में रिचर्ड्सन को पंजाब किंग्स ने एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, आईपीएल 2021 में यह रफ्तार का सौदागर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. तब टूर्नामेंट का एक हिस्सा भारत में और दूसरा यूएई में हुआ था. वो पहला लेग खेले थे और 3 मैच में 3 विकेट ही ले पाए थे. इसके बाद वो यूएई लेग खेलने नहीं उतरे.

रिचर्ड्सन पिछले ऑक्शन में नहीं उतरे थे
वहीं, पिछले साल के मेगा ऑक्शन में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था. इस साल भी चोट के कारण शेफील्ड शील्ड और मार्श कप के सारे मुकाबले नहीं खेले. लेकिन, लगातार अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे हैं. वो इस साल श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ गए थे और वहां वनडे और टी20 में अच्छी गेंदबाजी की थी. वहीं, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वो घरेलू शेफील्ड शील्ड में चोट के कारण दो ही मैच खेल पाए थे. लेकिन, उसमें भी 22.8 की औसत से 6 विकेट लिए थे. वहीं, मार्श कप में भी उन्होंने एक ही मैच खेला.लेकिन, इसमें भी 4 विकेट लिए थे.

IND vs BAN, 1st Test: 4 विकेट और 241 रन…भारत या बांग्लादेश कौन जीतेगा चटगांव का रण?

VIDEO: शतक के करीब पहुंचकर किस्मत ने बाबर आजम को दिया धोखा, लगातार दूसरे मैच में मायूस

झाय को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के भविष्य का गेंदबाज माना जाता है. उनकी कदकाठी भले ही मिचेल स्टार्क या पैट कमिंस जैसी नहीं, लेकिन, वो अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और जिस तरह के फॉर्म में रिचर्ड्सन अभी नजर आ रहे हैं, आईपीएल ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लगती है, तो किसी को हैरानी नहीं होगी.

Tags: Big bash league, IPL 2023, IPL Auction, Jhye Richardson, Punjab Kings

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें