होम /न्यूज /खेल /विराट की जगह टीम इंडिया की कप्तानी का उठाया जिम्मा, IPL में छोड़ा कोहली को पीछे, पंजाब किंग्स को बनाएगा चैंपियन?

विराट की जगह टीम इंडिया की कप्तानी का उठाया जिम्मा, IPL में छोड़ा कोहली को पीछे, पंजाब किंग्स को बनाएगा चैंपियन?

पंजाब किंग्स की टीम के लिए नए सीजन में कप्तानी करने उतरेंगे शिखर धवन -AP

पंजाब किंग्स की टीम के लिए नए सीजन में कप्तानी करने उतरेंगे शिखर धवन -AP

नए सीजन की शुरुआत इसी शुक्रवार यानी 31 मार्च से हो रही है. इस बार कई टीम नए कप्तानों के साथ खेलने उतरने वाली है. इस लि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को बनाया है अपना कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं धवन

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू होने में अब गिनती के दिन ही रह गए हैं. नए सीजन की शुरुआत इसी शुक्रवार यानी 31 मार्च से हो रही है. इस बार कई टीम नए कप्तानों के साथ खेलने उतरने वाली है. इस लिस्ट में पंजाब किंगस का नाम सबसे उपर आता है. भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके धुरंधर ओपनर शिखर धवन को टीम ने अपना कप्तान बनाया है. आईपीएल में इस बैटर ने वो काम कर दिखाया है जिसमें विराट कोहली भी पीछे रह गए.

इंडियन प्रीमियर लीग के नया सीजन एक बार फिर से पुराने रोमांच के साथ वापस लौट रहा है. 31 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है और कोरोना की वजह से लगी पाबंदियों से अलग होगा इस बार का यह आईपीएल. पंजाब किंग्स की टीम हर बार काफी उम्मीदों के साथ उतरती है और खाली हाथ वापस लौट जाती है. इस बार टीम ने शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले इस ओपनर से फ्रेंचाइजी टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

आईपीएल में विराट को पीछे छोड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले कई सीजन में अलग अलग टीम के लिए धमाल मचा चुके शिखर धवन के हाथों में इस बार पंजाब किंग्स की कमान होगी. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड गब्बर यानी शिखर के नाम ही दर्ज है. 206 मुकाबले खेलने के बाद कुल 701 चौके इस ओपनर ने लगाए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है जिनके खाते में 223 मुकाबले में 578 चौके हैं. तो चौके जड़ने के मामले में पंजाब के नए कप्तान के विराट काफी पीछे नजर आते हैं.

Tags: IPL 2023, Punjab Kings, Shikhar dhawan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें