होम /न्यूज /खेल /विराट कोहली को बनाया IPL में अपना पहला शिकार, हरप्रीत बरार बोले- बेहद खास विकेट

विराट कोहली को बनाया IPL में अपना पहला शिकार, हरप्रीत बरार बोले- बेहद खास विकेट

IPL 2021 को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है. (PC:PTI)

IPL 2021 को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है. (PC:PTI)

पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 19 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए. उन्होंने विराट, एबी और मैक्सवेल की 'त्रिमूर्ति' को पैवेलियन क ...अधिक पढ़ें

    अहमदाबाद. दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेना हर गेंदबाज का सपना होता है. आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में उनकी कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पंजाब किंग्‍स (PBKS) के हाथों 34 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में विराट कोहली का विकेट स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने झटका. खास बात यह रही कि हरप्रीत का यह इस टी20 लीग में पहला ही विकेट था. उन्होंने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके. इसी के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल (91*) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए जिसके बाद आरसीबी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. पंजाब टीम के लिए राहुल (KL Rahul) ने सबसे ज्‍यादा नाबाद 91 रन बनाए. वहीं आरसीबी के लिए कप्‍तान विराट कोहली ने सबसे ज्‍यादा 35 रन बनाए. कोहली को हरप्रीत बरार ने बोल्‍ड किया. वह इस पंजाबी स्पिनर के आईपीएल के पहले शिकार बने.

    इसे भी पढ़ें, IPL 2021 : बैंगलोर को पंजाब किंग्स ने दी मात, विराट ने बताई हार की वजह

    जीत के बाद बरार ने बताया कि वह पंजाब के मोगा जिले से हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे घर पर परिवार वाले बेहद खुश होंगे और गर्व कर रहे होंगे. मैं हैरान नहीं था जब कोहली ने मेरी गेंदों को बाउंड्री के लिए भेजा क्योंकि मैं जानता था कि हर गेंदबाज को दूसरा मौका मिलता है. पहले आईपीएल विकेट के रूप में विराट कोहली को आउट करने से काफी खुश हूं. यह विकेट बेहद खास है. इस पल को लंबे समय तक याद रखूंगा.’ मैच के बाद कोहली बरार के पास पहुंचे और उनसे बात की. कोहली और बरार की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

    पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने 19 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए. उन्होंने विराट, एबी और मैक्सवेल की ‘त्रिमूर्ति’ को पैवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रिली मेरेडिथ, मोहम्मद शमी और क्रिस जॉर्डन को 1-1 विकेट मिला. बैंगलोर को सीजन में 7 मुकाबलों में दूसरी हार झेलनी पड़ी जबकि पंजाब ने इतने ही मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.

    Tags: Cricket news, IPL 2021, PBKS vs RCB, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें