पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान 145 रन ही बना सकी. पंजाब ने बैंगलोर को 34 रन से हराया. बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने 35, हर्षल पटेल और रजत पाटीदार ने 31-31 रन बनाए. वहीं काइल जैमीसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब की तरफ हरप्रीत बरार ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके जबकि रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाया. रिली मेरेडिथ, मोहम्मद शमी और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट लिया.