मैच खत्म होने से पहले ही जश्न मनाने लगे आर अश्विन, अगली 4 गेंदों में टीम ने गंवाया फाइनल!
News18Hindi Updated: December 2, 2019, 12:03 PM IST

आर अश्विन जमकर ट्रोल हो रहे हैं
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल में तमिलनाडु को कर्नाटक ने एक रन से मात दी.
- News18Hindi
- Last Updated: December 2, 2019, 12:03 PM IST
सूरत. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल में कर्नाटक ने तमिलनाडु पर 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की. कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए और जवाब में तमिलनाडु की टीम निर्धारित 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में तमिलनाडु की टीम को 13 रन चाहिए थे लेकिन ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने महज 11 रन देकर लक्ष्य बचा लिया. वैसे मैच के आखिरी ओवर में एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) का जमकर मजाक उड़ रहा है. फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उनकी तुलना बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम से हो रही है.
जश्न की वजह से अश्विन हुए ट्रोल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में तमिलनाडु की टीम एक समय आसानी से जीत रही थी. मैच की आखिरी 6 गेंद पर तमिलनाडु को 13 रन बनाने थे और आर अश्विन ने कृष्णप्पा गौतम की पहली दो गेंदों पर चौके जड़ दिये थे. अश्विन (R Ashwin) ने जैसे ही दूसरा चौका लगाया, वो जमकर जश्न मनाने लगे. उन्हें लगा कि तमिलनाडु की टीम का अब चैंपियन बनना तय हो गया है लेकिन हुआ इसका उलट.
तमिलनाडु की टीम आखिरी 4 गेंदों में 5 रन नहीं बना सकी. अगली 4 गेंद में सिर्फ 3 रन आए और नतीजा कर्नाटक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत गया.

मैच खत्म होने से पहले ही अश्विन (R Ashwin)ने जश्न क्या मनाया, क्रिकेट फैंस ने उन्हें हार के बाद बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने उनकी तुलना बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम से की जिन्होंने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ मैच से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था. हालांकि वो मैच पलट गया और टीम इंडिया ने एक रन से मैच जीत लिया. अश्विन के साथ भी ठीक वैसा ही हुआ और उनकी टीम को भी एक रन से मैच गंवाना पड़ा.बता दें कर्नाटक ने तमिलनाडु को लगातार दूसरी बार फाइनल में मात दी है. इससे पहले कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में भी तमिलनाडु को हराया था. कर्नाटक पहली टीम है जिसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी लगातार दो बार जीतने का कारनामा किया है.
मनीष पांडे ने दिखाया एमएस धोनी जैसा कलेजा, आखिरी 4 गेंद में पलट दिया मैच!
जश्न की वजह से अश्विन हुए ट्रोल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में तमिलनाडु की टीम एक समय आसानी से जीत रही थी. मैच की आखिरी 6 गेंद पर तमिलनाडु को 13 रन बनाने थे और आर अश्विन ने कृष्णप्पा गौतम की पहली दो गेंदों पर चौके जड़ दिये थे. अश्विन (R Ashwin) ने जैसे ही दूसरा चौका लगाया, वो जमकर जश्न मनाने लगे. उन्हें लगा कि तमिलनाडु की टीम का अब चैंपियन बनना तय हो गया है लेकिन हुआ इसका उलट.

रविचंद्रन अश्विन ने मैच खत्म होने से पहले ही जश्न मनाया

मुश्फिकुर रहीम से हुई आर अश्विन की तुलना
मैच खत्म होने से पहले ही अश्विन (R Ashwin)ने जश्न क्या मनाया, क्रिकेट फैंस ने उन्हें हार के बाद बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने उनकी तुलना बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम से की जिन्होंने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ मैच से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था. हालांकि वो मैच पलट गया और टीम इंडिया ने एक रन से मैच जीत लिया. अश्विन के साथ भी ठीक वैसा ही हुआ और उनकी टीम को भी एक रन से मैच गंवाना पड़ा.
Loading...
मनीष पांडे ने दिखाया एमएस धोनी जैसा कलेजा, आखिरी 4 गेंद में पलट दिया मैच!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 2, 2019, 11:58 AM IST
Loading...