होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: अब भारत को हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएं हाथ का खेल, 'आर अश्विन' करा रहे ट्रेनिंग!

IND vs AUS: अब भारत को हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएं हाथ का खेल, 'आर अश्विन' करा रहे ट्रेनिंग!

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सीरीज में आर अश्विन ही सबसे बड़ा खतरा होंगे. (R Ashwin instagram)

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सीरीज में आर अश्विन ही सबसे बड़ा खतरा होंगे. (R Ashwin instagram)

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा खतरा भारतीय स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी
भारतीय स्पिनर से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया फूलप्रूफ प्लान
टेस्ट सीरीज के लिए 'आर अश्विन' की मदद ले रही ऑस्ट्रेलियाई टीम

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से शुरू होगी. पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने टूर मैच न खेलने का फैसला करते हुए सिर्फ ट्रेनिंग पर फोकस करने का काम किया है. पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेंगलुरु में डेरा डाला हुआ है और भारतीय स्पिन गेंदबाजों से निपटने के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने आर अश्विन का सहारा लिया है. जी हां, अश्विन. अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर अश्विन क्यों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की मदद कर रहे हैं. तो बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम की जो मदद कर रहे हैं, वो अश्विन के डुप्लीकेट हैं. इस गेंदबाज का नाम महेश पिथिया है. जो बड़ौदा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

महेश पिथिया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को इसलिए प्रैक्टिस करा रहे. क्योंकि वो भी अश्विन की तरह ऑफ स्पिनर हैं और उनका एक्शन काफी हद तक अश्विन जैसा ही है. इसी वजह से उन्हें अश्विन का डुप्लीकेट कहा जाता है. वो भी अश्विन की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि महेश ने 11 साल की उम्र तक तो अश्विन को गेंदबाजी करते नहीं देखा था. क्योंकि उनके घर में टीवी ही नहीं था.

महेश ने पिछले साल फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था
महेश ने पहली बार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आर अश्विन को गेंदबाजी करते देखा था. वही समय था जब उन्होंने आर अश्विन को अपना आयडल मान लिया था और उसके बाद से इस दिग्गज ऑफ स्पिनर को फॉलो करना शुरू किया. पिछले साल दिसंबर में महेश ने बड़ौदा की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.

कैसे महेश ऑस्ट्रेलिया टीम तक पहुंचे?
ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा खतरा आर अश्विन ही होंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जैसे ही अश्विन के डुप्लीकेट के बारे में पता चला. उन्होंने फौरन उसे ट्रेनिंग के लिए बुला लिया. पिथिया का नाम ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच आंद्रे बोरेवेच के सामने रखने वाले प्रीतेश जोशी थे, जो खुद ऑस्ट्रेलिया की ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ट्रेनिंग करा रहे महेश
महेश ट्रेनिंग में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खासतौर पर ट्रेनिंग करा रहे. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वॉर्नर, मैट रेनेशॉ, ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा जैसे बाएं हाथ के बैटर हैं और अश्विन इन बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं. इसलिए अलूर में खासतौर पर तैयार किए गए टर्निंग ट्रैक पर महेश पिथिया इन बल्लेबाजों को तैयारी करा रहे. उन्होंने बिना थके घंटों नेट्स पर गेंदबाजी की.

IND vs AUS: शुभमन गिल कैसे कर सकते हैं ओपनिंग.. किस खिलाड़ी को आना होगा नीचे? यहां समझिए पूरा गणित

अगले 2 महीने काफी व्यस्त है टीम इंडिया, जानें कब कहां किससे होगी भिड़ंत

दो हफ्ते पहले नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का एक मैच खेला गया था. इसमें गुजरात की टीम 72 रन का पीछा करते हुए 54 रन पर आउट हो गई थी. 9 विकेट बाएं हाथ के स्पिनर ने लिए थे. भारत के पास भी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट यहीं खेला जाना है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमा भारत के स्पिन गेंदबाजों को लेकर डरा हुआ है. इसलिए अश्विन नहीं तो उनके डुप्लीकेट से ही जीत की रणनीति तैयार करने में जुट गए.

Tags: Australia, David warner, India vs Australia, R ashwin, Steve Smith, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें