आर अश्विन ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के न खेलने को लेकर मजेदार अंदाज में दिया जवाब. (Pic- R Ashwin Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय टीम दो ग्रुप में विरोधी टीमों टक्कर दे रही है. एक ग्रुप की टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरू होने से पहले अभ्यास मैच खेल रही है. वहीं, दूसरा ग्रुप भारत में साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) को वनडे सीरीज में टक्कर दे रहा है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से पहले अपनी पहली परीक्षा 10 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दी. पर्थ में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने 13 रनों से जीत हासिल की है.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में भी अपनी फॉर्म हासिल करने में कामयाब नहीं हुए. वहीं, मैच के बाद अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन से पूछा गया कि विराट कोहली इस मैच में क्यों नहीं खेले. अश्विन ने इस सवाल पर मजेदार अंदाज में जवाब दिया और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का स्थान लेने की बात की.
‘काश मैं राहुल द्रविड़ की जगह ले पाता’-आर अश्विन
स्टार स्पिनर ने विराट कोहली को लेकर सवाल के जवाब में कहा, ‘काश मैं कोच राहुल द्रविड़ की जगह ले पाता और इस सवाल का उत्तर देता. लेकिन अभी मेरा और आपका अनुमान एक जैसा ही है.’
VIDEO: ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के धागे खोलने के बाद शार्दुल ठाकुर को दिया स्पेशल फैन नोट
गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. हालांकि शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने विरोधी टीम के सामने 6 विकेट खोकर 159 रनों का लक्ष्य रखा.
वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया केवल 145 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 और 2 विकेट हासिल किए. दोनों खिलाड़ियों की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच को 13 रनों से अपने नाम कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Ravichandra Ashwin, Rohit sharma, T20 World Cup 2022, Virat Kohli
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस
जब पड़ोसियों के लिए 'सिरदर्द' बने एक्टर, तंग आकर कर लिया पुलिस का रुख, लिस्ट में 7 बड़े नाम शामिल