होम /न्यूज /खेल /रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में कब करेंगे वापसी? ऑलराउंडर के जोड़ीदार गेंदबाज ने बता दिया

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में कब करेंगे वापसी? ऑलराउंडर के जोड़ीदार गेंदबाज ने बता दिया

रवींद्र जडेजा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. (AFP)

रवींद्र जडेजा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. (AFP)

स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. भारतीय टीम (Team India) में उनकी वा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जडेजा के घुटने में सितंबर में लग गई थी चोट
तब से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पिछले साल सितंबर में घुटने में चोट लगी थी. इसके बाद से वह टीम से बाहर है. टी20 वर्ल्‍ड कप में भी वह हिस्‍सा नहीं ले पाए थे. जडेजा पिछले दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे थे. माना जा रहा है कि वह चोट से उबर रहे हैं और जल्‍द ही उनकी टीम में वापसी होगी. टेस्‍ट मैचों में जडेजा के जोड़ीदार गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा संकेत दिया है.

अश्विन ने कहा कि जब भी भारत में घरेलू सीरीज होती है, तो मैं उससे पहले काफी मेहनत करता हूं. मैं जडेजा की भी आने वाले समय में फिट होकर वापसी की उम्मीद करता हूं. मैं ऑस्ट्रेलिया को इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देख रहा हूं और उसके आधार पर कई नए एंगल से अपनी तैयारी कर रहा हूं. अश्विन ने इंडियन एक्‍सप्रेस से कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में सपना देख रहा हूं और इसकी तैयारी के लिए योगा भी कर रहा हूं. स्किल पर भी काफी काम कर रहा हूं. पिछले 18 महीनों से मैं अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर कड़ी मेहनत करके इसे अलग लेवल पर लाने की कोशिश कर रहा हूं.

शोएब मलिक से तलाक के बीच सानिया मिर्जा का बड़ा फैसला, छोड़ने जा रही हैं टेनिस, आगे का प्लान भी बताया

IND vs SL: हार्दिक पंड्या पहली सीरीज हारने की कगार पर, 5 कमियों को करना होगा दूर, नहीं तो…

फरवरी में है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज
अश्विन का यह बयान संकेत देता है कि फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में जडेजा वापसी कर सकते हैं. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. माना जा रहा था श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से जडेजा टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. श्रीलंका के बाद टीम इंडिया को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही मैचों टी20 सीरीज में खेलनी है. बीसीसीआई जडेजा को लेकर किसी तरह की जल्‍दबाजी में नहीं हैं. इसकी बड़ी वजह भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्‍ट सीरीज है.

Tags: India vs Australia, R ashwin, Ravindra jadeja, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें