होम /न्यूज /खेल /वर्ल्ड कप 2023 के लिए शिखर धवन या ईशान किशन? अश्विन का सूझ-बूझ भरा बयान, बताया कौन आएगा काम?

वर्ल्ड कप 2023 के लिए शिखर धवन या ईशान किशन? अश्विन का सूझ-बूझ भरा बयान, बताया कौन आएगा काम?

टी20 वर्ल्ड कप के बाद कुछ मैचों में शिखर धवन को मौका दिया गया है. (AFP)

टी20 वर्ल्ड कप के बाद कुछ मैचों में शिखर धवन को मौका दिया गया है. (AFP)

भारतीय टीम सेलेक्शन मौजूदा समय में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. युवा खिलाड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल ने वनडे में डबल स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ईशान किशन और शुभमन गिल वनडे में डबल सेंचरी लगा चुके हैं.
टी20 में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के दो साल के लिए दो लगातार प्लान थे. पहला प्लान टी20 वर्ल्ड कप था जबकि दूसरा टारगेट वनडे वर्ल्ड कप. टी20 वर्ल्ड कप से तो टीम इंडिया हाथ धो बैठी है. लेकिन अब टीम की नजरे वनडे वर्ल्ड कप पर गढ़ चुकी हैं. वनडे में कई खिलाड़ी उभरते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद सेलेक्टर्स की टेंशन बढ़ चुकी है. दो युवा बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने डबल सेंचुरी से अपनी दावेदारी पेश की है.

पहले ईशान किशन को वनडे टीम में मौका दिया गया. उन्होंने अभी तक की सबसे तेज डबल सेंचुरी लगा दी. उसके बाद शुभमन गिल हुकुम का इक्का साबित हुए. उन्होंने शतकों और दोहरे शतक में डील की. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब अनुभवी शिखर धवन का बोलबाला था. रोहित और धवन की जोड़ी मशहूर हो चुकी थी. लेकिन इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखकर लगता है कि धवन का पत्ता वनडे से कट चुका है. वहीं, टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने इन युवा खिलाड़ियों को दरकिनार कर दिया है. उन्होंने वर्ल्ड कप को टारगेट करते हुए शिखर धवन को तबज्जो दी है.

शिखर धवन योद्धा हैं- आर अश्विन

आर अश्विन ने यूट्यूब पर बातचीत करते हुए कहा, ‘क्‍या हमें दोबारा शिखर धवन के पास जाना चाहिए या फिर ईशान किशन की तरफ फोकस करना चाहिए. उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक जड़ दिया था. एक बड़े स्‍कोर के आधार पर किसी खिलाड़ी का समर्थन करने के बजाय हमें उस खिलाड़ी को देखना चाहिए जिसकी हमें जरूरत है. कौन से खिलाड़ी दबाव में प्रदर्शन करेंगे? यह देखना होगा कि कौन लंबे समय तक हमें प्रदर्शन करके दे सकते हैं?’

‘हमें दिक्कत तब हुई जब टॉप 3 फेल हुए’

अश्विन ने आगे कहा, ‘टीम इंडिया के पास हमेशा से मजबूत ओपनर्स और नंबर-3 बल्‍लेबाज रहे हैं. वह सभी वनडे में अधिक रन बनाते रहे हैं. हमें पहले तभी दिक्‍कत हुई जब टॉप-3 शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली फेल हुए. हमने रोहित और कोहली के बारे में काफी चर्चा की. लेकिन धवन योद्धा हैं और शांति से अपना काम करते हैं. क्‍या उनकी जगह को भरना भारतीय टीम के लिए आसान होगा?’

Tags: Ishan kishan, ODI World Cup, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें