पुणे: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शनिवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के वर्नोन फिलेंडर (Vernon Philander) और केशव महाराज (Keshav Maharaj) के बीच शतकीय साझेदारी के दौरान वह एक बार भी हताश नहीं हुए थे क्योंकि वह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल होने के बजाय टेस्ट मैच में दोबारा गेंदबाजी करने से खुश हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अब भारत के पहली पसंद के स्पिनर नहीं हैं और जब उनसे दक्षिण अफ्रीका की नौंवे विकेट की शतकीय साझेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं हताश नहीं होता और हताश होना भी नहीं चाहता क्योंकि मैं दोबारा गेंदबाजी करने से खुश हूं. कोई भी बल्लेबाज होगा, मैं उन्हें गेंदबाजी करके खुश हूं.’
फॉलो ऑन के बारे में कोहली लेंगे फैसला
फॉलोऑन के सवाल के जवाब में अश्विन ने कहा कि यह कप्तान विराट कोहली का विशेषाधिकार है. उन्होंने कहा, 'कम से कम मैंने फॉलो ऑन के बारे में नहीं सोचा. मुझे लगता है कि कप्तान रात में सोचेंगे कि वह क्या करना चाहेंगे. यह भी जरूरी है कि सुबह तक गेंदबाज किस तरह रिकवर होते हैं.'

केशव महाराज व वर्नोन फिलेंडर ने 9वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. (AP Photo)
फिलेंडर-महाराज ने की अच्छी बल्लेबाजी
अश्विन ने 28.4 ओवर में 69 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने फिलेंडर और महाराज के बीच नौंवे विकेट के लिये 109 रन की भागीदारी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पुछल्ले बल्लेबाजों को लेकर जो मिथक है, उसे बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है क्योंकि जब कोई अच्छी बल्लेबाजी करता है तो वह अच्छी बल्लेबाजी करता है. अब कोई भी बल्ले से इतना कमजोर नहीं है. हमारी टीम में भी लगभग हर कोई 11वें नंबर तक बल्लेबाजी करता है.’
अश्विन ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा, यह अच्छी पिच है और फिलेंडर ने अच्छी बल्लेबाजी की. उसकी स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ रक्षात्मक तकनीक बेहतरीन थी.’
दिनेश कार्तिक ने आतिशी बैटिंग से मचाया कोहराम, गेंदबाजों से नहीं हो रहे आउट
दीपक चाहर ने बल्ले से खेली ताबड़तोड़ पारी, फिर गेंद से मचाया धमालब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India- south Africa series, Indian cricket news, Indian Cricket Team, R ashwin, South africa, Sports news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2019, 22:18 IST