होम /न्यूज /खेल /क्या भारत भुगत रहा राहुल द्रविड़ की गलती की सजा? पूर्व गेंदबाज से नहीं लेना चाहते थे अनुभव, हुआ खुलासा

क्या भारत भुगत रहा राहुल द्रविड़ की गलती की सजा? पूर्व गेंदबाज से नहीं लेना चाहते थे अनुभव, हुआ खुलासा

क्या भारत भुगत रहा राहुल द्रविड़ के गलती की सजा? (BCCI)

क्या भारत भुगत रहा राहुल द्रविड़ के गलती की सजा? (BCCI)

पूर्व गेंदबाज ने राहुल द्रविड़ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि राहुल द्रविड़ ने मेरी सर्विस लेने स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राहुल द्रविड़ ने कर दिया था काम करने से मना
पूर्व गेंदबाज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया का प्रर्दशन काफी खराब रहा है. भारत को एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी हार का सामना करना पड़ा था. हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के बाद राहुल द्रविड़ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यह खुलासा पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने किया है.

बात यह हुई कि तीसरे वनडे में बाद एक फैन ने लक्ष्मण को ट्विटर पर टैग करते हुए एक सवाल पूछा. फैन ने लिखा कि मुझे लगा कि कुलदीप यादव ने फील्ड के अनुसार बॉलिंग नहीं की है. जब जांपा बॉलिंग कर रहे थे तो कप्तान स्मिथ ने अटैकिंग फील्ड सजाई थी. जब एस्टन एगर भी गेंदबाजी कर रहे थे तो फील्ड अच्छी थी. शिवरामाकृष्णन ने भी फैन को निराश नहीं किया और उन्होंने इस सवाल का थोड़ा हटकर जवाब दिया. उन्होंने राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा.

जब इरफान पठान को तेज गेंदबाज ने सिखाई थी स्विंग, भड़क गए थे पाकिस्तानी, दिग्गज ने दे दिया मुंहतोड़ जवाब

शिवरामाकृष्णन ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा,” मैंने अपनी सर्विस राहुल द्रविड़ को ऑफर की थी. उन्होंने मेरे साथ काम करने से इंकार कर दिया था क्योंकि मैं उनसे सीनियर खिलाड़ी था.” बेशक इस जवाब ने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है.

Ipl 2023 में नहीं दिखेगा इन 9 खिलाड़ियों का जलवा, लिस्ट में 3 भारतीय भी शामिल, दूसरा नाम है शॉकिंग

क्या राहुल ने की गलती?
टेस्ट मैचों को छोड़ दें तो भारतीय स्पिनरों का टी20 और वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में अक्षर पटेल को 8 ओवर में 57 रन पड़े थे और कुलदीप यादव को 10 में 56 रन लगे थे. हालांकि, इन दोनों गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 5 विकेट झटके झटके थे. शायद, अगर राहुल ने रामाकृष्णन से मदद ली होती तो इकोनॉमी में और सुधार देखने को मिल सकता था.

Tags: Laxman Sivaramakrishnan, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें