होम /न्यूज /खेल /VIDEO: भारतीय टीम ने पंत को बताया फाइटर, गुरु द्रविड़ और कैप्टन पंड्या समेत साथी खिलाड़ियों से मिला खास संदेश

VIDEO: भारतीय टीम ने पंत को बताया फाइटर, गुरु द्रविड़ और कैप्टन पंड्या समेत साथी खिलाड़ियों से मिला खास संदेश

पंत को साथी खिलाड़ियों से मिला खास संदेश. (PTI)

पंत को साथी खिलाड़ियों से मिला खास संदेश. (PTI)

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं. पंत ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंत को साथी खिलाड़ियों से मिला खास संदेश
द्रविड़ ने जल्द ठीक होने की जताई उम्मीद
कैप्टन पंड्या ने पंत को बताया फाइटर

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज तीन जनवरी से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला शाम सात बजे से आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) समेत कई खिलाड़ियों ने युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए खास मैसेज दिया है, और उनके जल्द ठीक होने की शुभकामानाएं दी हैं.

द्रविड़ ने जल्द ठीक होने की जताई उम्मीद:

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पहले पहले बात करते हुए कहा, ‘ऋषभ पंत आशा करता हूं कि आप ठीक होंगे. उम्मीद करता हूं कि आप जल्द इस चोट से रिकवरी करेंगे. पिछले एक साल मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला है. इस दौरान आपने टीम के लिए कई यादगार पारियां खेलीं. मुझे पता है आप ऐसी परिस्थितियों से निकलने में माहिर हैं. यह एक मुश्किल परिस्थिति है, और आप बहादुरी के साथ वापसी करेंगे. आपसे जल्द मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- पंत की गैरमौजूदगी हार्दिक पंड्या को खली, सीरीज शुरू होने से पहले दिया बड़ा बयान

कैप्टन पंड्या ने पंत को बताया फाइटर:

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे कैप्टन हार्दिक पंड्या ने पंत को फाइटर बताया है. उन्होंने कहा है, ‘पंत मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा हूं. मुझे पता है आप एक फाइटर हैं. चीजें हमेशा एक जैसी नहीं होती हैं. इसे ही जीवन कहते हैं. आप सब बंधनों को तोड़ते हुए वापसी करेंगे. आपके साथ पूरी टीम और देश है.’

साथी खिलाड़ियों ने भी पंत को जल्द ठीक होने की दी शुभकामनाएं:

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कैप्टन हार्दिक पंड्या के अलावा पंत के साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शुभमन गिल और युजवेंद्र चहल ने भी उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं. चहल ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते हुए कहा है, ‘जल्द आओ मिलकर चौके छक्के लगाते हैं. वहीं यादव ने कहा है, ‘मैं जल्द आपके ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. मुझे पता है कि अभी कैसी परिस्थितियां हैं. हम आपको मिस कर रहे हैं.’

डिवाइडर से टकराई थी पंत की कार:

शुक्रवार तड़के सुबह दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार चलाते दौरान ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि कार चलाते वक्त झपकी लगने की वजह से यह हादसा घटित हुआ. पंत के कार एक्सीडेंट की दुर्घटना इतनी भयावह थी कि उनकी लग्जरी कार पूरी तरह से धूं धूं कर जल गई.

Tags: India Vs Sri lanka, Rahul Dravid, Rishabh Pant, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें