न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टॉप पर हैं. उन्होंने 28 पारियों में 64 की औसत से 1659 रन बनाए हैं. 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. 222 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. सचिन तेंदुलकर 1595 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अन्य कोई भारतीय एक हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. सचिन ने 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. (Indian Cricket Team Instagram)
नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं. उन्होंने कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों इसके लिए आवेदन मंगाए थे. टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) जल्द टीम का साथ छोड़ने वाले हैं. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. द्रविड़ को वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की नई जिम्मेदारी दी जा सकती है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने कोच पद के लिए अप्लाई कर दिया है. मुख्य कोच के आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है. यानी अंतिम दिन द्रविड़ ने यह कदम उठाया है. बीसीसीआई ने इसके अलावा एनसीए के लिए मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच, फील्डिंग कोच और खेल विज्ञान के प्रमुख समेत कई पदों के लिए आवेदन मंगाए थे. राहुल द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं. कई जूनियर खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है.
अजय रात्रा ने फील्डिंग कोच के लिए अप्लाई किया
इस बीच पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा ने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया है. रात्रा ने 6 टेस्ट और 12 वनडे के अलावा फर्स्ट क्लास के 99 मैच खेले हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर मौका मिला तो भारतीय टीम की सफलता में योगदान देना चाहूंगा.’ वह अभी असम के मुख्य कोच हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले टीम के शिविर के लिए पूर्वोत्तर के इस राज्य में हैं. यह टी20 टूर्नामेंट चार नवंबर से शुरू होगा. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम किया है और पहले भारतीय महिला टीम से भी जुड़े रहे हैं. रात्रा एनसीए में भी काम कर कर चुके हैं. उन्होंने ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत जैसे विकेटकीपरों के साथ भी काम किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ को 10 करोड़ रुपए की सैलरी मिल सकती है. इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी वे बतौर कोच गए थे. रवि शास्त्री को लगभग 9.5 करोड़ रुपए बतौर सैलरी दिए जाते हैं. शास्त्री के कार्यकाल में टीम ने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी अब तक नहीं जीत सकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, Rahul Dravid, Ravi shastri, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india