होम /न्यूज /खेल /BIG Breaking: राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, न्यूजीलैंड सीरीज से संभालेंगे कमान

BIG Breaking: राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, न्यूजीलैंड सीरीज से संभालेंगे कमान

India vs New Zealand T20 Series: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के नए कोच बनाए गए हैं. (AFP)

India vs New Zealand T20 Series: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के नए कोच बनाए गए हैं. (AFP)

Team India New Coach: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे. टी20 वर्ल्ड कप के ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे. टी20 वर्ल्ड कप के बाद (T20 World Cup 2021) वर्तमान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल खत्म हो रहा है. द्रविड़ वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से टीम की कमान संभालेंगे. राहुल द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं. कई जूनियर खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है. द्रविड़ का करार पहले 2023 तक के लिए होगा.

    द्रविड़ के आवेदन करने के बाद बीसीसीआई को किसी अन्य आवेदन को देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी. बीसीसीआई की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (सीनियर पुरूष टीम) का मुख्य कोच नियुक्त किया. इस समिति में सुलक्षणा नायक और आर पी सिंह शामिल हैं. पूर्व भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. ’’

    बीसीसीआई ने 26 अक्टूबर को इस पद के लिये आवेदन मंगाये थे क्योंकि निर्वतमान रवि शास्त्री का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है. द्रविड़ ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाना बहुत सम्मान की बात है और मैं इस जिम्मेदारी के लिये तैयार हूं. ’’ उन्होंने साथ ही मौजूदा भारतीय टीम को यहां तक पहुंचाने के लिये अपने पूर्ववर्ती शास्त्री को उनकी भूमिका के लिये शुक्रिया किया. उन्होंने कहा, ‘‘शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि टीम के साथ काम करते हुए मैं इसे आगे ले जाऊंगा. ’’

    India vs Afghanistan, T20 WC: रोहित-राहुल का दिवाली धमाका, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने ठोके 210 रन

    द्रविड़ के भरोसेमंद पारस म्हाम्ब्रे को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाया जा सकता है. इसके अलावा विक्रम राठौर टीम के बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे, जबकि फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के रिप्लेसमेंट को लेकर कोई नाम अब तक तय नहीं हुआ है. राठौर ने दोबारा बल्लेबाजी कोच पद के लिए अप्लाई भी कर दिया है.

    द्रविड़ को 10 करोड़ रुपये बतौर वेतन मिलेगा. उन्हें पिछले महीने ही एनसीए प्रमुख के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था. लेकिन भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए बीसीसीआई को एक मजबूत उम्मीदवार की जरूरत थी. गांगुली और जय शाह की नजर में ये काम द्रविड़ से बेहतर कोई अंजाम नहीं दे सकता था. इसलिए उन्हें इस रोल के लिए चुना गया. वो न्यूजीलैंड सीरीज से यह जिम्मेदारी संभाल लेंगे.  टीम इंडिया को नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड ने 3 टी20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है.

    Tags: BCCI, Cricket news, Indian Cricket Team, Rahul Dravid, Ravi shastri

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें