T20 World Cup 2021 का आज से आगाज होने जा रहा है. पिछली बार 2016 में यह टूर्नामेंट खेला गया था. तब से लेकर अब तक टी20 क्रिकेट बहुत बदल गया है. (AFP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का अंतरिम कोच बनाया जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वे आगे काेच की जिम्मेदारी नहीं निभाना चाहते हैं. ऐसे में नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) होने वाली सीरीज के लिए द्रविड़ को टीम का अंतिरम कोच बनाया जा सकता है. द्रविड़ पिछले दिनों बतौर कोच श्रीलंका के दौरे पर भी गए थे.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ को अंतरिम कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने कोच बनने के लिए इच्छा जताई है. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) पहले किसी भारतीय को इस काम के लिए देख रहा है. द्रविड़ को बोर्ड पूर्णकालिक कोच बनाना चाहता था, लेकिन वे अधिक ट्रेवल के कारण कोच बनने से इंकार कर चुके हैं.
बोर्ड सहमति का इंतजार कर रहा है
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कोच में आवेदन की देरी पर कहा, ‘हम चाहते थे कि जो भी कोच के उपयुक्त है, उसकी ओर से हमें हामी मिल जाए. हम ऐसी स्थिति नहीं खड़ा चाहते हैं कि आवेदन के बाद कोई उपयुक्त व्यक्ति ना मिले.’ अधिकारी ने कहा कि यह शर्मनाक स्थिति रहेगी. इसलिए बोर्ड पहले उपयुक्त उम्मीदवार को खोज रहा है और तब तक के लिए राहुल द्रविड़ को जिम्मेदारी दी जा सकती है. बोर्ड ने कुछ लोगों से बात की है, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला है.
शास्त्री के साथ कई और दिग्गज छोड़ेंगे टीम का साथ
कोच रवि शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. ट्रेनर निक वेब भी वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ने की बात कह चुके हैं. पहले बोर्ड न्यूजीलैंड सीरीज तक शास्त्री को कोच बनाए रखने के बारे में सोच रहा था, लेकिन बाद में इसे छोड़ दिया. टीम इंडिया को नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड ने 3 टी20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है.
.
Tags: BCCI, Cricket news, India vs new zealand, Rahul Dravid, Ravi shastri, Team india
iPhone 14 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, Flipkart दे रहा है ऑफर, मात्र 31,000 में खरीद सकते हैं फोन
UPSC Toppers: 10 सालों में कितनी लड़कियों ने किया टॉप, क्या हैं सफलता के राज?
ये हैं 500 रुपये से भी कम में आने वाले स्मार्ट बल्ब, आवाज देने से होते हैं बंद-चालू, रंग भी बदलते हैं, पड़ोसी देखकर हो जाएंगे इंप्रेस!