राहुल द्रविड़ ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को हराने का प्लान तैयार किया. (BCCI Twitter)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (India Australia Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से एक नहीं, बल्कि दो हिटमैन नजर आएंगे. जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के सफाए के लिए फूलप्रूफ प्लान बनाया है. द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों को खास जिम्मेदारी सौंपी है. कोच द्रविड़ ने रोहित और विराट से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलने को कहा है. निशाने पर ऑस्ट्रेलिया के नंबर-1 स्पिनर नाथन लॉयन होंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले नागपुर टेस्ट में पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार होगी. ऐसे में नाथन लॉयन भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. लॉयन की चुनौती से पार पाने की जिम्मेदारी टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को सौंपी. इन दोनों से द्रविड़ ने कहा कि वो लॉयन के खिलाफ स्वीप शॉट खेलें और मौका पड़ने पर उनके खिलाफ हवाई फायर करने से भी नहीं चूकें.
विराट-रोहित स्वीप शॉट की प्रैक्टिस कर रहे
यही वजह है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बल्लेबाज नेट सेशन में स्वीप के साथ रिवर्स स्वीप खेलने का भी अभ्यास कर रहे. ताकि जरूरत पड़ने पर लॉयन के खिलाफ इसका इस्तेमाल कर सकें. ऋषभ पंत ने भी पिछली टेस्ट सीरीज में कुछ इसी अंदाज में कंगारू गेंदबाजों की क्लास लगाई थी. द्रविड़ चाहते हैं कि भारतीय बल्लेबाज भी वही पैंतरा आजमाया, जो पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस्तेमाल किया था.
लॉयन भारत के लिए बड़ा खतरा हो सकते
नाथन लॉयन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट में 34 की औसत से 94 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने टेस्ट में 21 बार 5 पारी में 5 विकेट लिए हैं. इसमें से एक तिहाई यानी 7 बार भारत के खिलाफ उन्होंने ऐसा किया है.
बीते 2 साल में भारतीय टॉप ऑर्डर टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों के आगे परेशान दिखा है. पिछले 1 दशक में भारत ने घर में जितने भी टेस्ट हारे हैं. उनमें विपक्षी टीम के स्पिन गेंदबाज भारत पर हावी रहे. रोहित शर्मा 45 टेस्ट में 25 बार, विराट कोहली 57 बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए हैं. यानी स्पिन गेंदबाजों का सामना करने में इन दोनों को परेशानी होती है.
ब्रैडमैन जैसी औसत से रन बना रहा बैटर, विराट कोहली का कर्जदार, उधार के शॉट से हुआ बेड़ा पार!
द्रविड़ ने इसी का तोड़ निकाला है और भारतीय बल्लेबाजों को अटैकिंग क्रिकेट खेलने को कहा है. इसलिए नेट प्रैक्टिस में रोहित स्वीप शॉट खेल रहे और गेंद को नीचे रखने के बजाए हवाई फायर कर रहे. सोच साफ है कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों को पहली ही गेंद से बैकफुट पर धकेल देना है. ताकि वो हावी न हो पाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Nathan Lyon, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli