एमएस धोनी पर राहुल द्रविड़ ने कही थी ऐसी बात, सभी रह गए थे दंग! (PC-AFP, पृथ्वी शॉ इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Birthday) आज 40 साल के हो गए हैं. 7 जुलाई 1981 को रांची में जन्मे माही ने अपने इंटरनेशनल करियर में बतौर विकेटकीपर, बल्लेबाज और बतौर कप्तान कई रिकॉर्ड बनाए. हालांकि करियर के अंतिम पड़ाव पर उनकी बल्लेबाजी पर काफी सवाल खड़े किये गए. खासतौर पर 2019 वर्ल्ड कप से पहले ये बातें कही गई कि धोनी को इस टूर्नामेंट में नहीं खेलना चाहिए. बता दें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी इस बात से सहमत थे कि धोनी को वर्ल्ड कप 2019 में नहीं खेलना चाहिए. द्रविड़ ने ये बात धोनी के ही बयान पर कही थी.
साल 2017 में राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगर धोनी को लगता है कि वो 2019 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे तो ये फैसला कोई हैरानी वाला नहीं होगा. अगर धोनी खुद को वर्ल्ड कप की टीम में नहीं देखते तो उनकी टाइमिंग सही है. द्रविड़ का कहना था कि धोनी को पता है कि उन्हें कब क्रिकेट को अलविदा कहना है. राहुल द्रविड़ ने ये भी कहा था कि धोनी के लिए अच्छा मौका है कि वो वनडे कप्तानी विराट कोहली को सौंप दें ताकि वर्ल्ड कप में उनके पास अच्छा अनुभव हो. बता दें धोनी ने ऐसा ही किया, साल 2017 में विराट कोहली कप्तान बने. हालांकि धोनी 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेले और टीम सेमीफाइनल तक पहुंची. यही मुकाबला धोनी का आखिरी मैच भी साबित हुआ और पूर्व भारतीय कप्तान ने 15 अगस्त 2020 को संन्यास ले लिया.
धोनी के हुनर के कायल थे द्रविड़
बता दें राहुल द्रविड़ धोनी के एक ऐसे हुनर के कायल थे जो बहुत कम खिलाड़ियों में दिखाई देता है. दबाव भरे लम्हों में खुद को शांत रखने की कला धोनी के अंदर थी और राहुल द्रविड़ का मानना था कि ऐसा करने की शक्ति ट्रेनिंग के जरिए ही मिलती है. राहुल द्रविड़ का कहना था कि उनके अंदर धोनी जैसा हुनर कभी नहीं रहा.
ये भी पढ़ें- Happy Birthday MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी के 7 फैसले, जिन्हें देख दुनिया रह गई दंग
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में 17000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए. उन्होंने बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. विकेट के पीछे धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 829 शिकार किये.
.
Tags: Cricket, Cricket news, Ms dhoni, Rahul Dravid
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...
Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग
पिता ग्रुप डी कर्मचारी, नहीं भर पाए NIT की हॉस्टल फीस तो चुनी सिविल सेवा, पाई 736वीं रैंक