ahul Tripathi debuts India vs Sri Lanka: राहुल त्रिपाठी का यह डेब्यू कई और मायने में यादगार बन गया है. (AFP)
नई दिल्ली. राहुल त्रिपाठी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. राहुल ने अपने T20I करियर का आगाज श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से किया. राहुल त्रिपाठी श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करते ही राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं. राहुल त्रिपाठी भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज पुरष क्रिकेटर हैं. भारत के लिए राहुल त्रिपाठी से ज्यादा उम्र में सिर्फ राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने ही अपने T20I करियर की शुरुआत की थी.
31 वर्षीय राहुल त्रिपाठी का यह डेब्यू सिर्फ उम्र ही नहीं, कई और मायने में यादगार हो गया है. वे भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले तीसरे भारतीय हैं. सीरीज के पहले मैच में शिवम मावी और शुभमन गिल ने अपने T20I करियर का पहला मैच खेला था. शिवम मावी ने डेब्यू मैच में 4 विकेट झटके थे. अब राहुल त्रिपाठी भी अपने डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे.
राहुल त्रिपाठी की उम्र डेब्यू के वक्त 31 साल 309 दिन है. सचिन तेंदुलकर ने जब 2006 में अपना पहला टी20 मैच खेला था, तब उनकी उम्र 33 साल थी. राहुल द्रविड़ ने 2011 में अपना पहला और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. तब उनकी उम्र 38 साल थी. इस तरह भारत के लिए सबसे अधिक उम्र में पहला टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है.
राहुल त्रिपाठी भारत के लिए T20I मैच खेलने वाले 102वें खिलाड़ी हैं. शिवम मावी दो दिन पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले 100वें खिलाड़ी बने थे. शुभमन गिल का नंबर 101वां है. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच पुणे में खेला जा रहा है. भारत पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा.
.
Tags: India Vs Sri lanka, Rahul Dravid, Rahul Tripathi, Sachin tendulkar, Team india
इस नेशनल हाइवे का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम, नितिन गडकरी ने तस्वीरें शेयर कर बताई वजह
PHOTOS: बीजेपी के प्रवक्ता हैं बागेश्वर धाम प्रमुख, पुरी शंकराचार्य ने कहा- महाकाल लोक को बना दिया भोगस्थली
'कैंडी मैन' के 'कांड' की खौफनाक दास्तां... कर चुका था 28 लड़कों का रेप और मर्डर, सबसे क्रूर किलर की कहानी फोटो की जुबानी