राहुल त्रिपाठी के इंतजार का पल हुआ समाप्त. (Rahul Tripathi Twitter)
नई दिल्ली. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. आखिरकार उन्हें देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. दूसरे टी20 मुकाबले में उन्हें चोटिल संजु सैमसन (Sanju Samson) की जगह टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम में शामिल किए जाते ही राहुल के नाम एक खास उपलब्धि भी जुड़ गई है. दरअसल वह ब्लू टीम के लिए राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे उम्रदराज पदार्पण करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. राहुल मौजूदा समय में 31 साल और 309 दिन के हैं.
पुणे में खेला जा रहा है दूसरा टी20 मुकाबला:
भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. टीम में दो प्रमुख बदलाव हुए हैं. सैमसन की जगह जहां राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका मिला है. वहीं पिछले मुकाबले में काफी महंगे साबित होने वाले हर्षल पटेल की जगह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है.
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ, 2nd Test, Day 4: हार की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान, 5वें दिन बाबर आर्मी को दिखाना होगा दम
आईपीएल में राहुल त्रिपाठी का जलवा:
31 वर्षीय राहुल त्रिपाठी आईपीएल (IPL) के इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक कुल 1798 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मनन वोहरा हैं जिन्होंने 1073 रन जुटाए हैं. 798 रन के साथ मानविंदर बिस्ला तीसरे नंबर पर विराजमान हैं. आईपीएल 2022 में राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 413 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.24 रहा.
राहुल ने टीम इंडिया में शामिल किए जाने पर जताई थी खुशी:
टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल होने के बाद राहुल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा था, ‘मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है. यह सपना सच होने जैसा है. मैं इसकी सराहना करता हूं. मुझे खुशी है कि चयनकर्ताओं ने मुझपर विश्वास जताया. मुझे मेरी मेहनत का फल मिला है. मुझे यदि खेलने का मौका मिला तो, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.’
.
Tags: India Vs Sri lanka, Rahul Tripathi, Team india