होम /न्यूज /खेल /IND vs SL 2nd T20: त्रिपाठी vs गायकवाड़...किसे मिलेगा दूसरे टी20 में मौका? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

IND vs SL 2nd T20: त्रिपाठी vs गायकवाड़...किसे मिलेगा दूसरे टी20 में मौका? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

राहुल त्रिपाठी या ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग XI में दी जा सकती है जगह. PTI

राहुल त्रिपाठी या ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग XI में दी जा सकती है जगह. PTI

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन चोटिल होने कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. संजू सैमसन की जगह प्लेइंग इले ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

संजू सैमसन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं
राहुल त्रिपाठी को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला पुणे में खेला जाना है. टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन चोटिल होने कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बीसीसीआई ने घरेलू मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर-बैटर जितेश शर्मा को शामिल किया है. हालांकि, इसकी संभावना काफी कम है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. क्योंकि ईशान किशन पहले से ही टीम का हिस्सा है. संजू सैमसन की जगह ऋतुराज गायकवाड़ या राहुल त्रिपाठी को दी जा सकती है. दोनो ही बैटर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं.

संजू सैमसन ज्यादातर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. पिछले टी20 में भी उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. ऋतुराज गायकवाड़ ज्यादातर ओपनिंग करने के लिए जाने जाते हैं वहीं राहुल त्रिपाठी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में राहुल त्रिपाठी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.

ICC T20I Rankings: ईशान किशन की जबरदस्त छलांग, फेल होने के बाद भी SKY टॉप पर

हालांकि, दोनों ही बैटर के आंकड़ों पर नजर डालें तो गायकवाड़ राहुल त्रिपाठी से आगे दिखाई देते हैं. गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय इनिंग्स खेली हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 135 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 123 के आस-पास का रहा है. उन्होंने 36 आईपीएल इनिंग्स में 1207 रन बनाए हैं. वही त्रिपाठी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में हिस्सा नहीं लिया है. उन्होंने 74 आईपीएल इनिंग्स में 27.66 के औसत से 1798 रन बनाए हैं.

दूसरे टी20 में यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल, उमरान मलिक और शिवम मावी.

Tags: IND vs SL, Rahul Tripathi, Ruturaj gaikwad, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें