IPL 2022, RR vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल के मौजूदा सीजन के 58वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. दिल्ली ने मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की शानदार पारियों की बदौलत 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
IPL 2022, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Live Score and Updates: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आईपीएल मैच में 8 विकेट से हरा दिया. आईपीएल के मौजूदा सीजन के इस 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. दिल्ली ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया और 89 रन की पारी खेली. उन्होंने 62 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं, ओपनर डेविड वॉर्नर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. वॉर्नर ने 41 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वॉर्नर और मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की. राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल और पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने 38 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. अश्विन ने यशस्वी जायसवाल (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े जबकि देवदत्त पडिक्कल के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. पडिक्कल अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 30 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े. दिल्ली के लिए चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्खिया और मिचेल मार्श को 2-2 विकेट मिले.
दिल्ली कैपिटल्स टीम में इस मैच के लिए 2 बदलाव किए गए हैं. ललित यादव को रिपल पटेल की जगह जबकि चेतन सकारिया को खलिल अहमद के स्थान पर टीम में मौका दिया गया है.
राजस्थान ने सीजन में अभी तक 12 में से 7 मैच जीते हैं और टीम 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को 12 में से 6 में जीत मिली है जबकि 6 उसने हारे हैं. टीम 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग-XI): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रासी वैन डेर डुसेन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-XI): डेविड वॉर्नर, श्रीकर भारत, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्खिया
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL-2022 का 58वां मैच कब खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2022 का 58वां मैच बुधवार (11 मई) को खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण (RR vs DC Live Telecast) कहां देखें?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (RR vs DC Live Streaming) कहां देखें?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है. यहां क्लिक कर पढ़िए मैच रिपोर्ट
Delhi wins : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी. इस तरह दिल्ली ने सीजन की अपनी छठी जीत दर्ज की और उसकी पावरप्ले में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. राजस्थान को 12 मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी. राजस्थान 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे जबकि दिल्ली 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है.
WICKET: दिल्ली को दूसरा झटका 144 रन के टीम स्कोर पर लगा, जब युजवेंद्र चहल ने मिचेल मार्श (89) को कुलदीप सेन के हाथों कैच कराया. पारी के 18वें ओवर में दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा. मार्श ने 62 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के जड़े. कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी को उतरे.
रविचंद्रन अश्विन ने चौथे (पारी के 16वें) ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने चौका जड़ा. मिचेल मार्श ने फिर तीसरी गेंद को छक्के के लिए भेजा. इस ओवर में कुल 15 रन बने. मिचेल मार्श 78 और डेविड वॉर्नर 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दिल्ली को जीत के लिए आखिरी 4 ओवर यानी 24 गेंदों पर 32 रन की जरूरत है.
दिल्ली कैपिटल्स के 100 रन 13.3 ओवर में पूरे. कुलदीप सेन की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने चौका जड़ा जिससे टीम का स्कोर 1 विकेट पर 103 रन हो गया. इस ओवर में 7 रन बने जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवर में 1 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श 68 और डेविड वॉर्नर 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दिल्ली को जीत के लिए 6 ओवर यानी 36 गेंदों पर 56 रन की जरूरत है.
161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 12 ओवर में 1 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श 57 और डेविड वॉर्नर 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दिल्ली को जीत के लिए 8 ओवर में 73 रन की जरूरत है.
Mitchell Marsh Fifty: मिचेल मार्श ने 38 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक. मार्श ने युजवेंद्र चहल के पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा और निजी स्कोर 53 रन पहुंचाया.
युजवेंद्र चहल के पहले (पारी के 9वें) ओवर में 11 रन बने. डेविड वॉर्नर ने दूसरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग दिशा में शानदार छक्का जड़ा. अगली गेंद पर वॉर्नर का कैच जोस बटलर ने टपका दिया. दिल्ली ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर 22 और मिचेल मार्श 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
कुलदीप सेन के पहले (पारी के 7वें) ओवर में मिचेल मार्श ने 2 छक्के जड़े. उन्होंने तीसरी गेंद को काउ कॉर्नर के ऊपर से छक्के के लिए भेजा जबकि 5वीं गेंद पर मिड-ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा. इसी के साथ दिल्ली की फिफ्टी 6.5 ओवर में पूरी. इस ओवर में कुल 16 रन बने. मिचेल मार्श 39 और डेविड वॉर्नर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दिल्ली को जीत के लिए 78 गेंदों पर 107 रन की जरूरत है.
प्रसिद्ध कृष्णा के दूसरे (पारी के छठे) ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श ने शानदार छक्का जड़ा, इस ओवर में कुल 10 रन बने. दिल्ली कैपिटल्स ने 6 ओवर के पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 38 रन बनाए हैं. उसे अभी जीत के लिए 123 रन की जरूरत है. डेविड वॉर्नर 11 और मिचेल मार्श 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने धीमी शुरुआत की है. टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 5 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर 2 और मिचेल मार्श 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
WICKET: ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका पारी की दूसरी ही गेंद पर दिया और श्रीकर भरत (0) को संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया. मिचेल मार्श बल्लेबाजी को उतरे.
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने को दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर श्रीकर भरत और डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी को उतरे. पारी का पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट करेंगे.
राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य मिला. टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने 38 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. अश्विन ने यशस्वी जायसवाल (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े जबकि देवदत्त पडिक्कल के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. पडिक्कल अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 30 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े. दिल्ली के लिए चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्खिया और मिचेल मार्श को 2-2 विकेट मिले.
WICKET: देवदत्त पडिक्कल अर्धशतक से महज 2 रन से चूके, राजस्थान को छठा झटका 146 रन के टीम स्कोर पर लगा. देवदत्त को एनरिक नॉर्खिया ने पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर सब्स्टीट्यूट कमलेश नागरकोटि के हाथों कैच करा दिया. देवदत्त ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: रियान पराग 9 रन बनाकर आउट, राजस्थान टीम को 5वां झटका 142 रन के स्कोर पर लगा. पराग को चेतन सकारिया ने रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच कराया. रियान ने 5 गेंदों पर 1 छक्का जड़ा. रासी वैन डेर डुसेन बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट. एनरिक नॉर्खिया के तीसरे (पारी के 17वें) ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने संजू का कैच लपका. राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट 125 रन के टीम स्कोर पर गिरा. रियान पराग बल्लेबाजी को उतरे.
राजस्थान रॉयल्स के 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं. फिलहाल देवदत्त पडिक्कल 37 और कप्तान संजू सैमसन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
WICKET: रविचंद्रन अश्विन ने 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने चेतन सकारिया के पारी के 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेते हुए अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ही ओवर में मिचेल मार्श ने उन्हें डेविड वॉर्नर के हाथों कैच करा दिया. अश्विन ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी को उतरे.
राजस्थान रॉयल्स के 100 रन 13.2 ओवर में पूरे. चेतन सकारिया के तीसरे (पारी के 14वें) ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने 2 रन दौड़कर पूरे किए. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन 44 और देवदत्त पडिक्कल 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
IPL 2022, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Live Score and Updates: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आईपीएल मैच में 8 विकेट से हरा दिया. आईपीएल के मौजूदा सीजन के इस 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. दिल्ली ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया और 89 रन की पारी खेली. उन्होंने 62 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं, ओपनर डेविड वॉर्नर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. वॉर्नर ने 41 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वॉर्नर और मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की. राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल और पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने 38 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. अश्विन ने यशस्वी जायसवाल (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े जबकि देवदत्त पडिक्कल के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. पडिक्कल अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 30 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े. दिल्ली के लिए चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्खिया और मिचेल मार्श को 2-2 विकेट मिले.
दिल्ली कैपिटल्स टीम में इस मैच के लिए 2 बदलाव किए गए हैं. ललित यादव को रिपल पटेल की जगह जबकि चेतन सकारिया को खलिल अहमद के स्थान पर टीम में मौका दिया गया है.
राजस्थान ने सीजन में अभी तक 12 में से 7 मैच जीते हैं और टीम 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को 12 में से 6 में जीत मिली है जबकि 6 उसने हारे हैं. टीम 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग-XI): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रासी वैन डेर डुसेन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-XI): डेविड वॉर्नर, श्रीकर भारत, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्खिया
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL-2022 का 58वां मैच कब खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2022 का 58वां मैच बुधवार (11 मई) को खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण (RR vs DC Live Telecast) कहां देखें?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (RR vs DC Live Streaming) कहां देखें?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.