होम /न्यूज /खेल /IND vs SA: 'विराट कोहली और रोहित शर्मा मेरे आदर्श हैं' - 1st वनडे मैच से पहले किसने कहा

IND vs SA: 'विराट कोहली और रोहित शर्मा मेरे आदर्श हैं' - 1st वनडे मैच से पहले किसने कहा

IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला वनडे आज  (BCCI/Twitter)

IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला वनडे आज (BCCI/Twitter)

IND vs SA: भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. टीम में भारतीय खिलाड़ी रजत पाटीदा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला
रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है. टीम की कमान दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को दी गई है. वहीं कई ऐसे नए खिलाड़ी हैं, जिन्हे टीम में शामिल किया गया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी रजत पाटीदार को भी टीम में शामिल किया गया है. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं. सीरीज से पहले पाटीदार ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को अपना आदर्श बताया है.

क्रिकेट एडिक्टर से बात करते हुए पाटीदार ने कहा,” विराट कोहली और रोहित शर्मा मेरे आदर्श हैं. विराट कोहली के साथ खेलते हुए उनके साथ पार्टनरशिप करना बहुत खास होता है. मैदान के बाहर भी वो हमेशा मदद करते हैं. अपने आदर्श के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना हर किसी को अपने जीवन में नहीं मिलता है. यह वास्तव में खास होता है”.

विजयी भव: रोहित शर्मा एंड कंपनी T20 WC के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना… क्या 15 साल का सूखा खत्म कर पाएगी टीम इंडिया?

पाटीदार ने आईपीएल के दौरान दिग्गज विराट कोहली के साथ हुई बातचीत का भी खुलासा किया उन्होंने कहा,” वो मेरे बल्लेबाजी पर अपनी राय देते हैं. वो मुझे संकेत देने की भी कोशिश करते हैं, जिससे मैं सीखकर अपने बल्लेबाजी में जोड़कर सुधार करने की कोशिश करता हूं”. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की भी प्रशंसा की.

‘टीम इंडिया ने खूब मेहनत की है, लेकिन…’ : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्या बोले राहुल द्रविड़

रजत पाटीदार ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 76 इनिंग्स में कुल 3230 रन बनाए हैं, जिनमें कुल 10 शतक शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छा प्रदर्शन किया हैं. भारतीय टीम 6 अक्टूबर को अपना पहला वनडे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेलेगी. दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमश: 9 और 11 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Tags: India vs South Africa, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें