होम /न्यूज /खेल /VIDEO: 'केएल राहुल कौन हैं?' बॉलीवुड ड्रामा क्वीन ने उड़ा दी खिल्ली, पहचानने से ही कर दिया इनकार

VIDEO: 'केएल राहुल कौन हैं?' बॉलीवुड ड्रामा क्वीन ने उड़ा दी खिल्ली, पहचानने से ही कर दिया इनकार

केएल राहुल लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं. (AP)

केएल राहुल लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं. (AP)

टीम इंडिया के सलामी बैटर केएल राहुल लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे.
केएल राहुल लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके कारण उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी राहुल को दो मैचों में मौका दिया गया. लेकिन उनका फ्लॉप शो बरकरार रहा. जिसके बाद उन्हें बचे हुए दो मुकाबलों से बाहर किया गया और उपकप्तान के पद से भी हटा दिया गया था. वहीं, अब बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी उनकी खिल्ली उड़ा दी है.

केएल राहुल को हाल ही में वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका मिला. उन्होंने एक मैच में नाबाद 75 रन की पारी खेली. हालांकि, केएल राहुल का कई दिग्गज समर्थन भी कर रहे हैं. लेकिन कई उन्हें लगातार मिले मौकों का विरोध भी कर रहे हैं. अब राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने केएल राहुल को पहचानने से मना कर दिया है. पत्रकारों द्वारा बताने पर राखी सावंत ने कहा, ‘कौन हैं केएल राहुल?’ लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि अपने टीम इंडिया के क्रिकेटर.

राहुल के लिए आईपीएल काफी अहम

सैमसन और युजवेंद्र चहल के बीच हुई रॉयल्स की झप्पी, फैंस ने लुटाया प्यार, देखकर याद आ जाएंगे ‘करन-अर्जुन’

केएल राहुल अपनी पुरानी लय पकड़ने के लिए आईपीएल को टारगेट करना चाहेंगे. वह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. अब देखना होगा कि वह इस सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं. टीम इंडिया में वापसी करने के लिए राहुल को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचना होगा.

Tags: IPL 2023, KL Rahul, Rakhi sawant, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें