नई दिल्ली. भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में आज (22 अगस्त) को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार का है. ऐसे में मौजूदा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी राखी के इस मौके पर अपने भाई-बहनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शामिल हैं.
सचिन ने अपनी बहन के लिए भावुक मैसेज ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि धन्यवाद ताई हमेशा मेरी ताकत का स्तंभ बने रहने के लिए. मैं आप जैसी बहन को पाकर बहुत धन्य हूं. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.
सचिन के अलावा इंग्लैंड दौरे पर गए सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बहन को राखी की बधाई दी. सूर्यकुमार ने बहन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और एक प्यारा संदेश ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि मेरी खूबसूरत बहन को #रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, हमारा बंधन और मजबूत होता रहे!. हमेशा आपके लिए.
इसके अलावा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), सुरेश रैना (Suresh Raina) और अन्य खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं भेजीं. हरभजन ने लिखा मेरी बहनो की दुआओं से मैं किसी काबिल बन सका. रक्षाबंधन पर परिवार के सभी सदस्यो को हृदय से आशीष एंव शुभकामनाएं. प्यार हमेशा बना रहे #रक्षाबंधन #Rakshabandhan की आप सभी को शुभकामनाएं.
बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों देशों के बीच बुधवार से लीड्स में तीसरा टेस्ट शुरू हो रहा है. भारत लॉर्ड्स में हुआ दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. दोनों देशों के बीच नॉटिंघम में हुआ पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, Raksha bandhan, Raksha Bandhan 2021, Sachin tendulkar, Suryakumar Yadav