रावलपिंडी पिच को लेकर पत्रकार पर भड़के रमीज राजा. (AP)
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ (Pakistan vs England) टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. मैच में बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखने के बाद इस ट्रैक को लेकर काफी चर्चा हो रही. पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भी इस मुद्दे को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. लेकिन इस मैच से पहले कप्तान बाबर आजम का कहना कुछ और ही था. इस बीच एक पत्रकार ने रमीज राजा से सवाल कर दिया, जिसपर वह भड़क उठे.
पहला मुकाबला पूरी तरह बल्लेबाजों के पक्ष में रहा. मेहमान टीम की तरफ से चार शतकीय पारियां देखने को मिलीं. वहीं, 657 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भी शानदार शुरुआत की. मेजबान टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम सहित अभी तक कुल तीन शतक लग चुके हैं. पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 499 रन बना लिए हैं. रमीज राजा ने रावलपिंडी पिच की आलोचना करते हुए कहा था कि वह टेस्ट पिच के बारे में समझ नहीं पा रहे हैं और इस पिच से निराश हैं. उन्होंने कहा था कि इस ट्रैक पर उछाल नहीं मिल रहा है इसलिये वह ड्रॉप-इन पर जोर दे रहे हैं.
आप खेल लें फिर- रमीज राजा
पत्रकार ने कप्तान बाबर आजम का बयान याद दिलाते हुए पीसीबी अध्यक्ष से पूछा कि ‘ऐसे मामलों के लिए हमारे पास किस तरह की पिचें हैं. बाबर ने कहा था कि इस सीरीज में हमारे पास एक सुनहरा मौका है.’ जिसपर रमीज राजा भड़क उठे और बोले ‘फिर वही बात कर रहे हैं आप खेल लें फिर.’
Typical person in power in Pakistan mentality, can’t take constructive criticism and always avoiding any responsibility for their actions. pic.twitter.com/eIEIFz7fBk
— Twitt.Arhum (@arhuml92) December 2, 2022
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले बाबर आजम ने दिया था बयान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा था, ‘हम डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने को लेकर उत्साहित हैं. उसके लिए यह एक अहम सीरीज है. हमारे पास इसे हासिल करने का एक सुनहरा मौका है यदि हम आगामी पांच टेस्ट मैच जीतते हैं तो हमें इसका फायदा मिलेगा. हमें सीरीज की तैयारी के लिए लगभग एक सप्ताह का समय मिला, यह काफी अच्छा है. सबसे अच्छी बात यह थी कि कुछ खिलाड़ी पहले से प्रथम श्रेणी मैच में रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे थे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan vs England, Pcb, Ramiz Raja
अपनी ही शादी में जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर बैठा क्रिकेटर, सबके सामने होना पड़ा शर्मसार, पत्नी भी हो गई गुस्सा
PHOTOS: एक छोटा सा कैप्सूल, जिसके खोने पर पूरे ऑस्ट्रेलिया में जारी किया गया अलर्ट, लोगों को दिए गए ये निर्देश
ये है Fire-Boltt की कोबरा रग्ड स्मार्टवॉच, भयंकर गर्मी और बर्फबारी में भी नहीं होगी खराब, कीमत 4 हजार से कम