होम /न्यूज /खेल /Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल के बाद मुंबई की रणजी टीम में, कर सकते हैं फर्स्ट क्लास डेब्यू

Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल के बाद मुंबई की रणजी टीम में, कर सकते हैं फर्स्ट क्लास डेब्यू

Ranji trophy 2021-22: अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की रणजी टीम में. (Arjun Tendulkar Instagram)

Ranji trophy 2021-22: अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की रणजी टीम में. (Arjun Tendulkar Instagram)

Ranji trophy 2021-22: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के मुकाबले अगले महीने शुरू हो रहे हैं. पिछले साल कोरोना के कारण फर्स्ट ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. पृथ्वी शॉ रणजी ट्राफी (Ranji trophy) के पहले 2 मैचों में मुंबई टीम की अगुवाई करेंगे. मुंबई 41 बार का रणजी चैंपियन हैं और उसे इस बार 9 टीमों के एलीट ग्रुप-सी में रखा गया है. वह अपना पहला मैच 13 जनवरी से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद वह कोलकाता में 20 जनवरी से दिल्ली का सामना करेगा. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान, अरमान जाफर, आकर्षित गोमेल और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को 20 सदस्यीय टीम में जगह मिली है.

    मुंबई टीम की बात की जाए तो तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी टीम में जगह मिली है. वे टूर्नामेंट से फर्स्ट क्लास डेब्यू कर सकते हैं. वे दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उन्हें टीम में शामिल किया था. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. वे चोट के कारण यूएई में हुए दूसरे चरण से बाहर हो गए थे. 22 साल के अर्जुन ने अब तक 2 टी20 मैच में 3 विकेट लिए हैं और 3 रन बनाए हैं. पिछले साल कोराेना के कारण टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हाे सका. हालांकि एक बार फिर से देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: IND vs SA: मोहम्मद सिराज सबसे सफल भारतीय गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पीछे छूटे

    यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: आर अश्विन टीम इंडिया के नंबर-1 गेंदबाज, एंडरसन टॉप-5 में

    टीम इस प्रकार है, यशस्वी भी शामिल

    पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, प्रशांत सोलंकी, शशांक अटारडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बडियानी, सिद्धार्थ राउत, रोयस्टन डायस और अर्जुन तेंदुलकर.

    Tags: Arjun tendulkar, Cricket news, IPL 2021, Mumbai Cricket Association, Mumbai indians, Ranji Trophy, Sachin tendulkar

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें