IPL 2022: कृष्णप्पा गौतम को पिछले सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला था. (Krishnappa Gowtham Instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में अगर किसी एक खिलाड़ी को सबसे बड़ा नुकसान हुआ, तो वो कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) थे. उन्हें पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन इस बार नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. इसी वजह से वो ऑक्शन में उतरे और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 90 लाख रुपए में खरीदा. यानी एक ही सीजन में इस खिलाड़ी की सैलरी 10 गुना से ज्यादा कम हो गई. उन्हें एक ही झटके में 8 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो गया. हालांकि, अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के इस पुराने साथी ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ जोरदार फिफ्टी जड़ी है. उन्होंने महज 32 गेंदों में 52 रन ठोके हैं.
कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) की बल्लेबाजी की बदौलत कर्नाटक ने पहली पारी में 481 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. वो 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके के दम पर 52 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान मनीष पांडे ने 156 और के. सिद्धार्थ ने भी 146 रन की बड़ी पारी खेली.
गौतम को जब पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, तब वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे. हालांकि, इस सीजन में आवेश खान ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया. आवेश को भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. हालांकि, सीएसके ने पिछले सीजन में इस ऑलराउंडर को एक भी मैच में मौका नहीं दिया था.
IPL ऑक्शन में करोड़ों में बिका अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाला खिलाड़ी, अब BCCI को मिली ?धोखाधड़ी? की शिकायत!
यह भी पढ़ें: IND W vs NZ W: भारतीय महिला टीम तीसरा वनडे भी हारी, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा
गौतम ने पिछले साल वनडे डेब्यू किया था
कृष्णप्पा गौतम को पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू का मौका मिला था. इस मुकाबले में उन्होंने 2 रन बनाए थे. साथ ही 8 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. हालांकि, इसके बाद से उन्हें वनडे खेलने का मौका नहीं मिला और वो अब तक टी20 डेब्यू भी नहीं कर पाए. गौतम ने अब तक 44 फर्स्ट क्लास मैच में 168 विकेट लेने के साथ ही 1050 रन बनाए हैं. वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 बार 5 और पांच बार 4 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2 बार 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया है.
.
Tags: Cricket news, IPL Auction, Krishnappa Gautam, Ms dhoni, Ranji Trophy