Ranji trophy 2022-2023: अर्जुन तेंदुलकर ने जड़ा शतक. (Arjun Tendulkar/Instagram)
नई दिल्ली. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने शतक के साथ फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया है. रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में (Ranji trophy 2022-2023) उन्होंने बुधवार को गोवा की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ आक्रामक पारी खेली. इसी के साथ वे डेब्यू मैच में बड़ी पारी खेलने के मामले में पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से भी आगे निकल गए हैं. 23 साल के अर्जुन ने 178 गेंद पर शतक पूरा किया. 12 चौके और 2 छक्के लगाए. गोवा ने भी पहली पारी में 420 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है. अब टीम की नजर जीत पर है.
अर्जुन बल्लेबाजी के बाद राजस्थान के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर भी छाप छोड़ना चाहेंगे. पिता सचिन तेंदुलकर ने 1988 में गुजरात के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. बेटे अर्जुन 104 रन बनाकर उनसे आगे निकल चुके हैं. वे 207 गेंद पर 120 रन बनाकर आउट हुए. सचिन को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. उन्होंने 129 गेंद पर शतक जड़ा था. 12 चौके लगाए थे. बॉम्बे और गुजरात के बीच खेला गया 3 दिवसीय ड्रॉ रहा था. अब रणजी ट्रॉफी के लीग राउंड के मुकाबले 3 की जगह 4 दिन के खेले जा रहे हैं.
4 रन से आगे खेलना शुरू किया
गोवा और राजस्थान के मुकाबले की बात करें, तो पहले दिन मंगलवार को राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर गोवा ने 5 विकेट पर 210 रन बना लिए थे. अर्जुन तेंदुलकर 4 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने छठे विकेट के लिए सुयश प्रभुदेसाई के साथ 200 से अधिक रन की साझेदारी करके स्कोर को 400 रन के पार पहुंचाया.
अर्जुन तेंदुलकर ने किया डेब्यू, पहले दिन रहे नाबाद, जानें क्यों हो रही सचिन से तुलना
गोवा का टीम 1985-86 से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उतर रही है. उसे अब तक एक भी खिताब नहीं मिला है. टीम विजय हजारे और मुश्ताक अली ट्रॉफी भी अब तक नहीं जीत सकी है. ऐसे में रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. पिछले सीजन की बात करें तो मप्र की टीम पहली बार रणजी का खिताब जीतने में सफल रही थी. उसने फाइनल में मुंबई को मात दी थी.
.
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही
9 से 11 जून के बीच... OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं 4 जबरदस्त फिल्में, सबकी निगाहें शाहिद कपूर पर
'द केरल स्टोरी' पर पूछा सवाल, तो महेश भट्ट ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध, बोले, 'सम्मान करता हूं, अब...'